2025 BMW M2: बीएमडब्ल्यू ने भारत में लॉन्च किया M2 का अपडेट वर्जन, कीमत 1.03 करोड़ रुपए

2025 BMW M2 Launched in India
X
2025 BMW M2 Launched in India
BMW M2 Launch: नई बीएमडब्ल्यू M2 वैश्विक स्तर पर मौजूदगी दर्ज कराने के तुरंत बाद आई है। कंपनी ने इसे (सीबीयू) के जरिए भारत में उपलब्ध कराया है।

BMW M2 Launch: बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपडेटेड M2 को ₹1.03 करोड़ (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। इस साल की शुरुआत में वैश्विक स्तर पर शुरुआत के बाद दूसरी पीढ़ी का यह स्पोर्ट्स कूपे पहले की तरह पूरी तरह निर्मित यूनिट (CBU) के रूप में भारत में उपलब्ध होगा। कीमत में ₹5 लाख की बढ़ोतरी के साथ, इसमें कॉस्मेटिक सुधार, अतिरिक्त फीचर्स और 27 बीएचपी का पावर बूस्ट शामिल किया गया है।

2025 BMW M2: इंजन और परफॉर्मेंस
नई M2 में 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इनलाइन-सिक्स सिलेंडर इंजन है, जो अब 473 बीएचपी और 600 एनएम टॉर्क (मैनुअल के साथ 550 एनएम) प्रदान करता है, जो इसे M3 और M4 मॉडल के करीब ले आता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है, जबकि 6-स्पीड मैनुअल का विकल्प भी उपलब्ध है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ यह कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 4 सेकंड में और मैनुअल के साथ 4.2 सेकंड में पकड़ लेती है। एम ड्राइवर पैकेज के साथ इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा से बढ़कर 285 किमी/घंटा हो जाती है।

ये भी पढ़ें...इस बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के नाम से होगा इवेंट, जानिए इसमें कितनी कंपनी आ रहीं

2025 BMW M2: डिजाइन
डिजाइन में मामूली लेकिन प्रभावशाली बदलाव किए गए हैं। इसमें नए अलॉय व्हील्स, बूट पर ब्लैक-आउट M2 बैजिंग और ब्लैक एग्जॉस्ट टेलपाइप शामिल हैं। स्पोर्ट्स कूपे में 19-इंच फ्रंट और 20-इंच रियर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिनके लिए काले या सिल्वर फिनिश का विकल्प उपलब्ध है।

2025 बीएमडब्ल्यू M2: कैबिन
कैबिन में अपडेटेड एम स्टीयरिंग व्हील और नया ऑपरेटिंग सिस्टम 8.5 मिलता है। इसमें बीएमडब्ल्यू का कर्व्ड डिस्प्ले सेटअप है, जिसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.9 इंच का टचस्क्रीन शामिल है। अन्य बदलावों में नए डिज़ाइन के एयर वेंट्स, मानक स्पोर्ट सीटों पर लाल लहजे का विकल्प और एम कार्बन बकेट सीटों की स्टैंडअलोन उपलब्धता शामिल है, जो पहले एम रेस ट्रैक पैकेज के हिस्से के रूप में पेश की गई थी।

2025 BMW M2: सेफ्टी फीचर्स
नई M2 में 6 एयरबैग, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ASC), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (CBC), डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल (DBC), और एक्टिव एम डिफरेंशियल जैसे सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें...2025 में लॉन्च होंगी 5 धांसू मोटरसाइकिल, जानें Yamaha RX100 के अलावा कौन-कौन शामिल?

2025 BMW M2: अपहोल्स्ट्री ऑप्शन
रंग विकल्पों में अल्पाइन व्हाइट, एम ज़ैंडवूर्ट ब्लू, ब्रुकलिन ग्रे, ब्लैक सैफायर, फायर रेड, पोर्टिमाओ ब्लू, साओ पाउलो येलो और स्काईस्क्रेपर ग्रे शामिल हैं। अपहोल्स्ट्री में कंट्रास्ट ब्लू, ब्लैक, या लाल हाइलाइट्स के साथ ब्लैक वर्नास्का लेदर का ऑप्शन मिलेगा।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story