2025 Honda Unicorn: न्यू OBD2B इंजन के साथ यूनिकॉर्न लॉन्च, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट और चार्जिंग पोर्ट भी मिलेगा

2025 Honda Unicorn
X
2025 Honda Unicorn
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारतीय बाजार में 2025 यूनिकॉर्न मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,19,481 रुपए है।

2025 Honda Unicorn launched in India: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारतीय बाजार में 2025 यूनिकॉर्न मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,19,481 रुपए है। यह मोटरसाइकिल अब अपकमिंग OBD2B नॉर्म्स के अनुरूप है। नए अपडेट के साथ 2025 यूनिकॉर्न की कीमत 8,180 रुपए बढ़ गई है। पुराने मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1,11,301 रुपए थी। इसे तीन कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। हालांकि, पुरानी पर्ल सायरन ब्लू पेंट स्कीम को बंद कर दिया गया है।

2025 होंडा यूनिकॉर्न की खासियत

2025 होंडा यूनिकॉर्न में अपडेटेड 162.71cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो OBD2B नियमों का अनुपालन करता है। पुराने मॉडल की तुलना में यह मोटर 13bhp का पावर और 14.58Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें... इस साल 1.50 लाख से लोग खरीद चुके ये 3-रो वाली SUV, सेगमेंट में बनी नंबर-1

कंपनी ने इस बाइक में कई नए फीचर्स जोड़े हैं। अब नई होंडा यूनिकॉर्न में क्रोम एम्बेलिशमेंट के साथ नए LED हेडलैंप के साथ अपडेटेड फेसिया दिया गया है। जबकि बाकी स्टाइलिंग आउटगोइंग मॉडल के समान है।

2025 होंडा यूनिकॉर्न फीचर्स के मामले में इसमें एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो गियर पोजिशन इंडिकेटर, ईको इंडिकेटर और सर्विस ड्यू इंडिकेटर जैसी कई डिटेल दिखाता है। इसमें USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें... बिना किसी डाउन पेमेंट पर मिल रहीं ये 2 SUV, बस 31 दिसंबर तक मिलेगा इसका फायदा

अब इस मोटरसाइकिल को तीन कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसमें पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक और रेडिएंट रेड मेटैलिक कलर शामिल हैं। पुरानी पर्ल सायरन ब्लू पेंट स्कीम को बंद कर दिया गया है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story