2025 Hyundai Exter Updated: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपने पॉपुलर मॉडल एक्सटर का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। नए मॉडल में कई फीचर्स का अपडेट किया गया है। कंपनी नए फीचर्स से ग्राहकों के ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना चाहती है। अब इस कार में अपडेट एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, बेहतर सेफ्टी और बेहतर कम्फर्ट मिलेगा। एक्सटर कंपनी की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। हुंडई एक्सटर एंट्री-लेवल SUV को लॉन्च के बाद से ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। अब इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 773,190 रुपए है।
8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट मिलेगा
कंपनी ने इसकी अपील को और बढ़ाने के लिए हुंडई ने नए वैरिएंट और अपडेट पेश किए हैं, जो नए जमाने के जेनरेशन MZ खरीदारों के लिए स्मार्ट मोबिलिटी समाधान सुनिश्चित करते हैं। अब इसमें स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल-टोन स्टाइल वाले स्टील व्हील, स्टैटिक गाइडलाइन्स के साथ रियर कैमरा, रियर AC वेंट और 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
ये भी पढ़ें... कंपनी ने शुरू की इस मोटरसाइकिल की बुकिंग, ग्राहकों को बिगविंग डीलरशिप जाना होगा
डुअल कैमरा वाला डैशकैम दिया
न्यू एक्सटर पेट्रोल और हाई-CNG डुओ में उपलब्ध नया SX टेक वैरिएंट प्रीमियम फीचर्स जैसे पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ स्मार्ट चाबी, डुअल कैमरा वाला डैशकैम, स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, बाय-फंक्शन वाले प्रोजेक्टर हेडलैंप, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल डिस्प्ले के साथ पूरी तरह से ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोलर (FATC) से लैस है। S+ पेट्रोल वैरिएंट को भी अपग्रेड किया गया है।
ये भी पढ़ें... रॉयल एनफील्ड की इस बाइक का आया स्पेशल एडिशन, सिर्फ 100 ग्राहक ही खरीद पाएंगे
CNG पावरट्रेन में कई ऑप्शन मिलेंगे
एक्सटर के S पेट्रोल वैरिएंट अब इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), स्टैटिक गाइडलाइन्स के साथ रियर पार्किंग कैमरा और अपग्रेडेड इंफोटेनमेंट और सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है। CNG पावरट्रेन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, हुंडई ने S एग्जीक्युटिव और S+ एग्जीक्युटिव वैरिएंट को CNG में भी पेश किया है, जो खरीदारों के लिए किफायती और पर्यावरण के अनुकूल ऑप्शन पेश करता है।
(मंजू कुमारी)