Logo
कावासाकी ने भारत में अपनी मिड-साइज स्पोर्ट टूरिंग मोटरसाइकिल निंजा 650 का नया 2025 वर्जन लॉन्च कर दिया है। यह मोटरसाइकिल नए लाइम ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध रहेगा।

2025 Kawasaki Ninja 650 Launched in India: कावासाकी इंडिया ने भारत में अपनी मिड-साइज स्पोर्ट टूरिंग मोटरसाइकिल निंजा 650 का नया 2025 वर्जन लॉन्च कर दिया है। यह मोटरसाइकिल नए लाइम ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध रहेगा। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत में मामूली वृद्धि करते हुए 7.27 लाख रुपए तय की है। अब ये मोटरसाइकिल पहले से 11,000 रुपए महंगी हो गई है। यानी इसे खरीदने के लिए ग्राहकों को पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।

नए मॉडल में नए कलर ऑप्शन भी मिलेंगे
अपनी पुराने वर्जन के लिए उपलब्ध एकमात्र कलर ऑप्शन भी लाइम ग्रीन है, लेकिन नए वर्जन में अलग कलर है। यह अब ज्यादा बोल्ड नजर आती है, क्योंकि इसका बॉडीवर्क मुख्य रूप से हरे कलर का है जिसमें व्हाइट, येलो और ब्लैक कलर की हल्की धारियां हैं। यह ध्यान देने बाली बात भी है कि कुछ कावासाकी डीलर्स के पास अभी भी पुराने मॉडल स्टॉक में बचे हुए हैं। जिस पर कंपनी की तरफ से 25,000 रुपए का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। जिससे इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.91 लाख रुपए हो गई है।

ये भी पढ़ें... मार्केट में आ गई ये नई मोटरसाइकिल, कंपनी ने इंजन और फीचर्स में कर दिए ये बदलाव

बाइक के इंजन में चेंजेस नहीं किए गए
2025 कावासाकी निंजा 650 टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो ये देखने में पिछले मॉडल जैसी ही है। इसमें 649cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 8,000rpm पर 67bhp का पावर और 6,700rpm पर 64Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। मोटर को छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ये एक दमदार इंजन है, जो सिटी के साथ हाईवे पर शानदार परफॉर्मेंस देता है। पवर की वजह से इसे सभी तरह के रास्तों पर आसान से दौड़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें... मार्च में इस मॉडल के दीवाने हुए भारतीय ग्राहक, बिक्री में बनी नंबर-1; जानिए नाम

ट्रायम्फ डेटोना 660 से होगा मुकाबला
बात करें इसकी मजबूती की तो इसे स्टील ट्रेलिस फ्रेम के इर्द-गिर्द बनाया गया है। इसका वजन 196 किलोग्राम (कर्ब) है। इसमें 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स और प्रीलोड-एडजेस्टेबल मोनोशॉक के साथ 17-इंच के एलॉय व्हील लगे हैं। मोटरसाइकिल में आगे की तरफ 300mm डुअल डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 220mm रोटर की मदद से एंकर दिए गए हैं। कावासाकी निंजा 650 का सबसे करीबी कॉम्पटीटर ट्रायम्फ डेटोना 660 है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.72 लाख रुपए है।

(मंजू कुमारी)

5379487