Logo

2025 KTM 390 ADV India Launch 30 January 2025: KTM मोटर्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑफिशियली तौर पर एलान किया है कि वो नई 390 एडवेंचर बाइक 30 जनवरी, 2025 को भारत में लॉन्च करेगी। KTM का लक्ष्य इस लेटेस्ट मॉडल के साथ अपनी स्थिति को भारतीय बाजार में मजबूत करना है। ये परफॉर्मेंस, एडवेंचर और स्टाइल की तलाश करने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार की जा रही है। नई 390 एडवेंचर KTM की एक्सपेंडेड 390 लाइनअप का हिस्सा है, जिसमें हाल ही में पेश की गई 390 एंड्यूरो R भी शामिल है।

अनऑफिशियल बुकिंग शुरू हुई
इन दोनों मोटरसाइकिलों ने गोवा में इंडिया बाइक वीक (IBW) में भारत में अपनी शुरुआत की। जहां KTM ने इन मॉडलों को दर्शकों के सामने पेश किया गया था। ऑफिशियली लॉन्च से पहले देशभर में चुनिंदा KTM डीलरशिप ने नई 390 एडवेंचर एस और 390 एंड्यूरो R के लिए अनऑफिशियली बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। ग्राहकों के बीच उत्साह बढ़ने के साथ, इन बाइक्स के पहले मालिक बनने के इच्छुक लोगों ने पहले से ही अपनी यूनिट्स को आरक्षित कर लिया है। डीलरशिप के अनुसार बुकिंग अमाउंट अलग-अलग है।

ये भी पढ़ें... बजाज ने सिंगल सीट वैरिएंट के साथ नया मॉडल किया लॉन्च, जानिए फीचर्स और खासियत

KTM 390 एडवेंचर S की डिटेल
KTM 390 एडवेंचर
S में एक प्रमुख जनरेशनल अपडेट है, जिसमें एक बिल्कुल नया 399cc लिक्विड-कूल्ड इंजन शामिल है, जो 45 बीएचपी और 40 एनएम टॉर्क जनरेट करता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें 21-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर वायर-स्पोक व्हील, एक लंबी विंडस्क्रीन, बेहतर विंड प्रोटेक्शन के लिए सेमी-फेयरिंग और सहज नेविगेशन और सूचना डिस्प्ले के लिए एक TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। 390 एडवेंचर S में नॉन-एडजस्टेबल सस्पेंशन भी है, जो इसे हाईवे टूरिंग और हल्की ऑफ-रोड स्थितियों के लिए आदर्श बनाता है।

ये भी पढ़ें... इस कंपनी ने एयरबैग वाली जैकेट और जींस किए लॉन्च, राइडर को मिलेगी पूरी सेफ्टी

KTM 390 एंड्यूरो R की डिलेट
देश के अंदर ऑफ-रोड के शौकीनों के लिए, 390 एंड्यूरो R एक डेडिकेटेड मशीन है जो ऊबड़-खाबड़ इलाकों में बेहतरीन प्रदर्शन का वादा करती है। इसमें ज्यादा ट्रैवल के साथ पूरी तरह से एडजस्टेबल सस्पेंशन, 21-इंच का फ्रंट और 18-इंच का रियर वायर-स्पोक व्हील और एक छोटी इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन है। यह हार्डकोर ऑफ-रोडर चुनौतीपूर्ण ट्रेल्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो इसे KTM के लाइनअप में एक शानदार पेशकश बनाता है।

(मंजू कुमारी)