2025 Thar Roxx: महिंद्रा थार रॉक्स बनी 2025 में ऑफ-रोडर ऑफ द ईयर, जानें खास फीचर्स

2025 mahindra thar roxx
X
2025 mahindra thar roxx
2025 Thar Roxx: महिंद्रा थार रॉक्स को कई शानदार फीचर्स से लैस किया गया है। इसने न केवल अपने शानदार ऑफ-रोडिंग फीचर्स से बल्कि सेफ्टी, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के मामले में भी बाज़ी मारी है।

2025 Thar Roxx: महिंद्रा थार रॉक्स ने प्रतिष्ठित 2025 कार और बाइक अवार्ड्स में "ऑफ-रोडर ऑफ द ईयर" का खिताब अपने नाम किया है। यह दमदार SUV नई पीढ़ी की फोर्स गुरखा के साथ सीधे मुकाबले में थी और अपनी शानदार खूबियों से जूरी को प्रभावित करते हुए इस प्रतिस्पर्धा में जीत हासिल करने में सफल रही। महिंद्रा की ऑफ-रोडिंग विरासत को आगे बढ़ाते हुए, थार रॉक्स को 2024 के स्वतंत्रता दिवस पर ₹12.99 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।

बुकिंग में बना नया रिकॉर्ड
लॉन्च के पहले ही घंटे में महिंद्रा थार रॉक्स ने 1.80 लाख बुकिंग हासिल कर एक नया रिकॉर्ड बनाया, जो इस SUV की जबरदस्त लोकप्रियता को दर्शाता है।

थार रॉक्स के खास फीचर्स
थार रॉक्स को कई शानदार फीचर्स से लैस किया गया है, जो इसे थार 3-डोर और फोर्स गुरखा की तुलना में अधिक उन्नत बनाते हैं। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस चार्जर, रिवर्स कैमरा और हरमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं, जो इसे न सिर्फ ज्यादा आरामदायक बल्कि टेक्नोलॉजी के मामले में भी एडवांस बनाते हैं।

ये भी पढ़ें...डिमांड हो तो इस कार के जैसी, हर बार बन रही नंबर-1; जानिए इसका नाम

दमदार ऑफ-रोडिंग क्षमताएं
थार रॉक्स में ऑफ-रोडिंग के लिए खास 4x4 ड्राइवट्रेन दिया गया है, जिसमें कई उन्नत फीचर्स शामिल हैं। इसमें इंटेलिटर्न फंक्शन, इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग डिफरेंशियल और तीन टेरेन मोड – स्नो, सैंड और मड दिए गए हैं, जो इसे किसी भी तरह के चुनौतीपूर्ण रास्तों पर बेहतरीन प्रदर्शन करने में सक्षम बनाते हैं।

भारत एनकैप से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
महिंद्रा थार रॉक्स को Bharat NCAP द्वारा 5-स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग दी गई है, जिससे यह भारतीय सड़कों पर सबसे सुरक्षित SUV में से एक बन गई है।

ये भी पढ़ें...सेगमेंट से ओला का दबदबा खत्म, बजाज बनी नंबर-1, लेकिन इसे मिली 617% की ग्रोथ

पावरफुल इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस
SUV में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन वेरिएंट उपलब्ध हैं, और दोनों ही ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स के विकल्प के साथ आते हैं। हालांकि, 4x4 ड्राइवट्रेन केवल डीजल इंजन में ही उपलब्ध है।

महिंद्रा थार रॉक्स ने न केवल अपने शानदार ऑफ-रोडिंग फीचर्स से बल्कि सेफ्टी, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के मामले में भी बाज़ी मारी है। 2025 के "ऑफ-रोडर ऑफ द ईयर" का खिताब जीतकर इसने अपनी मजबूत पकड़ और लोकप्रियता को और भी बढ़ा लिया है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story