Logo
रेनो अपनी सस्ती 7-सीटर ट्राइबर को और बेहतर बनाना चाहती है। ट्राइबर के फेसलिफ्ट मॉडल को पहली बार देखा गया है। ये कार एक ट्रक के ऊपर पूरी तरह से पैक देखी गई है।

2025 Renault Triber Facelift Spied For The First Time: रेनो इंडिया अपनी सस्ती 7-सीटर ट्राइबर को और बेहतर बनाना चाहती है। ट्राइबर के फेसलिफ्ट मॉडल को पहली बार देखा गया है। ये कार एक ट्रक के ऊपर पूरी तरह से पैक देखी गई है। इससे पहले इसकी टेस्टिंग के दौरान की ऑनलाइन फोटो भी सामने आ चुकी है। भारत में इसका सीधा मुकाबला, मारुति अर्टिगा और टोयोटा रुमियन से होता है। इसकी शुरुआत कीमत सिर्फ 609,995 रुपए है। इस कार का पीछे का हिस्सा मौजूदा मॉडल के समान ही दिखता है।

इंजन में बदलाव होने के चांस कम
अफॉर्डेबल MPV में ज्यादा चेंजेस होने की उम्मीद काफी कम नजर आती है। अपडेट किए गए बाहरी हिस्से के बावजूद रेनो लंबे समय से 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन को बनाए रखने की उम्मीद है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेंगे। ट्राइबर में RXE, RXL, RXT और RXZ जैसे 4 वैरिएंट मिलते हैं। फ्रांसीसी निर्माता ट्राइबर को टर्बो इंजन के साथ नहीं बेचता है और फेसलिफ्ट में भी इसे शामिल नहीं किया जा सकता है। NA पेट्रोल मिल 71 bhp का पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

ये भी पढ़ें... अब सिर्फ 1 सेकंड में 1Km से ज्यादा चलने के लिए चार्ज होगी कार, कंपनी लाई टेक्नोलॉजी

इंटीरियर में मिल सकते हैं चेंजेस
एक्सटीरियर के अलावा, फेसलिफ्ट ट्राइबर के केबिन को रिवाइज्ड किया जा सकता है। ब्रांड इसे VFM प्रस्ताव को और बेहतर बनाने के लिए एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बेहतर सामग्री और अतिरिक्त तकनीकी सुविधाओं से लैस कर सकता है। इसमें एक्स्ट्रा एयरबैग के साथ मजबूत स्ट्रक्चर जैसी सेफ्टी को अपडेट किया जा सकता है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि ट्राइबर ने कुछ साल पहले ग्लोबल NCAP में एडल्ट पैसेंजर के लिए 4-स्टार रेटिंग और बच्चों के लिए 3-स्टार रेटिंग हासिल की थी। 

ये भी पढ़ें... 31 मार्च के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सब्सिडी भी हो जाएगी खत्म, अभी ₹10000 बच रहे

छोटे ग्राहकों पर कंपनी की नजर
रेनो की ट्राइबर फेसलिफ्ट के साथ रेनो की स्ट्रेटजी बढ़ते MPV सेगमेंट में ट्राइबर को कॉम्पटीशन में बनाए रखने पर केंद्रित हो सकती है। मारुति सुज़ुकी अर्टिगा और किआ कैरेंस जैसे कॉम्पटीटर ने बेंचमार्क स्थापित किए हैं, लेकिन ट्राइबर इन दोनों से नीचे के वॉल्यूम स्पेस में खरीदारों को आकर्षित करना जारी रखेगा। अब देखना ये है कि कंपनी अपडेटेट ट्राइबर को कब तक मार्केट में लॉन्च करती है। कंपनी भारत के लिए एक अपडेटेड काइगर भी तैयार कर रही है।

(मंजू कुमारी)

5379487