Royal Enfield: अप्रैल के आखिर में लॉन्च होगी नई हंटर 350, जानें क्या होंगे धांसू फीचर्स?

Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड की नई हंटर 350 मोटरसाइकिल को 2024 क्लासिक 350 के अपडेट्स की तर्ज पर नए फीचर्स और रंग विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है।;

By :  Desk
Update:2025-04-22 20:57 IST
2025 Royal Enfield Hunter 3502025 Royal Enfield Hunter 350
  • whatsapp icon

Royal Enfield: नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड जल्द ही हंटर 350 का एक नया वैरिएंट पेश करने जा रही है। इस अपडेटेड मॉडल की लॉन्चिंग 26 अप्रैल 2025 को "हंटरहुड" नामक मोटरसाइकिल-थीम वाले फेस्ट में होने की संभावना है, जो खासतौर पर हंटर 350 को समर्पित होगा। बता दें, यह 2022 में पहली बार लॉन्च हुई हंटर 350 का पहला बड़ा अपडेट होगा। 

हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि नई हंटर 350 को 2024 क्लासिक 350 में किए गए अपडेट्स की तर्ज पर नए फीचर्स और रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा।

क्या होंगे संभावित बदलाव?

  • इस समय हंटर 350 कुल आठ रंग विकल्पों में उपलब्ध है, लेकिन आने वाले नए मॉडल में इसमें कुछ नए और आकर्षक रंग विकल्प जोड़े जाने की संभावना है।
  • USB-A पोर्ट को USB-C पोर्ट से रिप्लेस किया जा सकता है, जिससे स्मार्टफोन चार्जिंग और कनेक्टिविटी और बेहतर होगी।
  • हेडलाइट यूनिट में भी बदलाव संभव है – हैलोजन की जगह अब LED हेडलाइट मिल सकती है।
  • कंपनी रियर सस्पेंशन यूनिट में भी सुधार कर सकती है, जिसे लॉन्च के बाद से इसकी एक कमजोरी माना गया है।

ये भी पढ़ें...भारत में जल्द होगी टेस्ला की एंट्री, पीएम मोदी और सीईओ एलन मस्क ने दिए संकेत  

इंजन रहेगा पहले जैसा
2025 हंटर 350 में वही पुराना, लेकिन भरोसेमंद 349cc का सिंगल-सिलेंडर J-सीरीज़ इंजन देखने को मिलेगा। यह इंजन 6,100 RPM पर 20.2 bhp की पावर और 4,000 RPM पर 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी परफॉर्मेंस को सुचारु रूप से ट्रांसफर करने के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो शहर की सड़कों और हाइवे दोनों पर बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरियंस देने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें...महाराष्ट्र में कंपनी के 75 शोरूम RTO ने कराए बंद, 192 इलेक्ट्रिक स्कूटर भी जब्त कर लिए

यह अपकमिंग अपडेट हंटर 350 को और अधिक आकर्षक और प्रतिस्पर्धी बना सकता है, खासकर उन राइडर्स के लिए जो स्टाइल, परफॉर्मेंस और मॉडर्न फीचर्स की तलाश में हैं।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News