Honda Amaze: पहली बार टेस्टिंग के दौरान दिखी ये न्यू सेडान, भारत में डिजायर और ऑरा से होगा मुकाबला

Honda Amaze Spied For The First Time: होंडा भारतीय बाजार में अपनी 3rd जनरेशन की अमेज लाने की तैयारी कर रही है। इसे पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके फोटो में अपकमिंग होंडा अमेज का टेस्ट म्यूल का पिछला हिस्सा नजर आया है, जो पूरी तरह से आवरण से ढका हुआ दिखा। गाड़ी का आकार मौजूदा मॉडल के सामन ही दिखता है। यह सेडान 2025 की शुरुआत में लॉन्च होगी और मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा जैसे मॉडल्स को टक्कर देगी।
अपकमिंग होंडा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
>> न्यू अमेज को फोटो से इस बात का पता चलता है कि होंडा सिटी के समान स्मोकी-फिनिश स्टैक्ड लाइट पैटर्न के साथ टेललैंप नजर आई हैं। बैक पैसेंजर के लिए 3 हेडरेस्ट दिए हैं, जो मौजूदा मॉडल में नहीं मिलते हैं। कार में एक रिवर्स कैमरा और शार्क फिन एंटीना भी दिया जाएगा। इसमें एक नया डैशबोर्ड और एक बड़ा फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। रियर AC वेंट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री और फ्रंट आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।
>> कंपनी अपडेटेड होंडा अमेज में सिटी या एलिवेट जैसा 1.2-लीटर या 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दे सकती है। ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल और CVT का ऑप्शन मिल सकता है। उम्मीद इस बात की भी है कि कंपनी इसमें हाइब्रिड ऑप्शन भी दे सकती है। माना जा रहा है कि इस सेडान की कीमत मौजूद मॉडल से ज्यादा रहेंगी। अभी अमेज की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.92 लाख रुपए है।
होंडा की सेल्स में आई गिरावट
होंडा की जुलाई की सेल्स की बात करें तो ये 6 महीने के दौरान ये दूसरी सबसे कम सेल्ल रही। मई और जून की तुलना में होंडा को ओवरऑल मंथली सेल्स गिर गई। कंपनी ने फरवरी में 7,142 यूनिट, मार्च में 7,071 यूनिट, अप्रैल में 4,351 यूनिट, मई में 4,822 यूनिट, जून में 4,804 यूनिट और जुलाई में 4,624 यूनिट बिकीं। दूसरी तरफ, पिछले महीने अमेज की 2,327 यूनिट, सिटी की 957 यूनिट और एलिवेट की 1,340 यूनिट बिकीं। बता दें कि जुलाई में होंडा ने कुल 4,624 गाड़ियां बेचीं। इसमें सबसे ज्यादा अमेज की 2,327 यूनिट शामिल रहीं।
(मंजू कुमारी)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS