Logo
Car Safety: मारुति से लेकर महिंद्रा तक ने अपने मिड और प्रीमियम सेगमेंट में हेड-अप डिस्प्ले जैसे कई हाईटेक फीचर शामिल किए हैं। इससे न सिर्फ ड्राइविंग अनुभव बेहतर होता है, बल्कि सेफ्टी को भी नए आयाम मिलते हैं।

Car Safety: आज की कारें पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट हो गई हैं। तकनीक ने इन्हें ऐसा बना दिया है कि अब ये सिर्फ ट्रांसपोर्ट का जरिया नहीं, बल्कि चलता-फिरता टेक गैजेट बन चुकी हैं। बीते कुछ सालों में कारों में कई हाई-टेक फीचर्स देखने को मिले हैं, जिनमें से एक खास फीचर है– हेड-अप डिस्प्ले (HUD)। पहले यह फीचर सिर्फ महंगी लग्ज़री गाड़ियों तक ही सीमित था, लेकिन अब यह मिड-बजट सेगमेंट की कारों में भी मिल रहा है।

हेड-अप डिस्प्ले (HUD) क्या है?
HUD एक एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम है, जो ड्राइवर को गाड़ी से जुड़ी जरूरी जानकारी जैसे कि स्पीड, नेविगेशन, RPM आदि सीधे विंडशील्ड पर दिखाता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ड्राइवर को नजरें सड़क से हटानी नहीं पड़तीं, जिससे सेफ्टी बढ़ती है। शुरुआत में इसका इस्तेमाल फाइटर जेट्स में होता था, लेकिन अब आम कारों में भी यह फीचर आ गया है।

7 कारें जिनमें मिलेगा हेड-अप डिस्प्ले फीचर

1) मारुति सुजुकी बलेनो / टोयोटा ग्लैंजा
बलेनो का टॉप वेरिएंट (Alpha) और ग्लैंजा का V ट्रिम HUD से लैस हैं। इनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है, जो इसे बजट में HUD फीचर पाने वाली सबसे किफायती कार बनाती है।
 
2) मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स / टोयोटा टैसर
बलेनो आधारित फ्रॉन्क्स और उसका टोयोटा वर्जन टैसर के टॉप ट्रिम्स (Alpha और V) में HUD फीचर मिलता है। इनकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 11.5 लाख रुपये के आसपास है।

3) मारुति सुजुकी ब्रेजा 
कॉम्पैक्ट SUV ब्रेजा के ZXi+ वेरिएंट में HUD दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 12.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

ये भी पढ़ें...एमजी साइबर एक्स की झलक, जानें नई रेट्रो-स्टाइल कॉम्पैक्ट SUV में क्या है खास?

4) हुंडई वरना
सेडान सेगमेंट में हेड-अप डिस्प्ले देने वाली इकलौती कार है वरना। SX Tech और SX(O) वेरिएंट्स में यह फीचर मिलता है। कीमत लगभग 16 लाख रुपये से शुरू होती है।

5) किआ सेल्टॉस
इस HTX+, GTX+ और X Line वेरिएंट्स में HUD फीचर मौजूद है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 17 लाख रुपये के आसपास है।

6) मारुति ग्रैंड विटारा / टोयोटा हाईराइडर 
इन दोनों हाइब्रिड SUVs के टॉप वेरिएंट्स- Grand Vitara Zeta+ / Alpha+ Hybrid और Hyryder Hybrid V CVT में HUD फीचर दिया गया है। इनकी कीमत क्रमशः 19.5 लाख और 18.5 लाख रुपये के करीब है।

ये भी पढ़ें...ऑफ-रोड एडवेंचर लवर्स को मिला धांसू ऑप्शन, स्मार्ट फीचर्स के साथ कीमत सिर्फ ₹3.5 लाख  

7) महिंद्रा XUV700: महिंद्रा की प्रीमियम SUV
XUV700 अपने एडवांस फीचर्स के लिए जानी जाती है। इसके AX7 और AX7 लग्ज़री पैक वेरिएंट्स में हेड-अप डिस्प्ले (HUD) का फीचर भी शामिल है, जो ड्राइविंग को और अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनाता है। इस SUV की एक्स-शोरूम कीमत करीब 21 लाख रुपये से कुछ कम शुरू होती है, जिससे यह सेगमेंट में एक हाई-टेक विकल्प बन जाती है।

अब हेड-अप डिस्प्ले जैसे हाई-टेक फीचर्स सिर्फ महंगी कारों तक सीमित नहीं रह गए हैं। मारुति से लेकर महिंद्रा तक, कई ब्रांड्स ने इसे मिड और प्रीमियम सेगमेंट में भी शामिल कर लिया है। इससे न सिर्फ ड्राइविंग अनुभव बेहतर होता है, बल्कि सेफ्टी भी एक नए स्तर पर पहुंचती है।

(मंजू कुमारी)
 

5379487