Logo

Ampere Launches Reo 80 Electric Scooter: ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (GEML) के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड एम्पीयर ने रियो 80 लो बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 59,900 रुपए है। नए मॉडल को एंट्री-लेवल ऑप्शन के तौर पर पेश किया गया है। इसके लिए लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटे से कम है। रियो 80 मं कलर LCD डिस्प्ले, LFP बैटरी टेक्नोलॉजी, फ्रंट डिस्क ब्रेक और कीलेस स्टार्ट फंक्शनैलिटी मिलती है। यह एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर की रेंज देता है।

इसी महीने देशभर में डिलीवरी शुरू होगी
कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, इसी महीने पूरे भारत में इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के कार्यकारी निदेशक और सीईओ के विजय कुमार ने कहा कि यह लॉन्च पूरे भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को और अधिक सुलभ बनाने के कंपनी के दृष्टिकोण के अनुरूप है।  इसमें एलॉय व्हील के साथ व्हीक, रेड, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन मिलते हैं।

ये भी पढ़ें... कंपनी ने इस SUV का नया EX CNG वैरिएंट किया लॉन्च, जानिए कितनी रखी कीमत

कई ग्राहकों के लिए बेहतर ऑप्शन बनेगा
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार लगातार बढ़ रहा है, क्योंकि ग्राहक फ्यूल की बढ़ती कीमतों और पर्यावरण संबंधी चिंताओं के बीच पारंपरिक ईंधन से चलने वाले वाहनों के लिए किफायती विकल्प तलाश रहे हैं। रीओ 80 जैसे कम गति वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों ने विशेष रूप से पहली बार सवारी करने वालों, स्टूडेंट और कम दूरी के शहरी आवागमन के लिए बुजुर्ग ग्राहकों के बीच लोकप्रियता हासिल की है।

ये भी पढ़ें... इस महीने इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार को और भी सस्ते में खरीदने का मौका, ₹45000 की छूट

कंपनी को तेजी से ग्रोथ मिल रही
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने हाल के महीनों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। मार्च 2025 में बिक्री 6,000 से अधिक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों तक पहुंच गई है, जो वाहन डेटा के अनुसार महीने-दर-महीने 52% की वृद्धि दर्शाता है। GEML की मूल कंपनी ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड अपनी व्यावसायिक परिवर्तन रणनीति के हिस्से के रूप में अपनी पारंपरिक इंजीनियरिंग जड़ों से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में विविधता ला रही है। 165 साल के इतिहास के साथ कंपनी सिंगल-सिलेंडर डीजल इंजन के निर्माण से विकसित होकर मल्टी-प्रोडक्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर बन गई है।

(मंजू कुमारी)