Logo

Aprilia Tuono 457: इटली की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Aprilia भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Tuono 457 लॉन्च करने की तैयारी में है। बाइक को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है और अब इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपडेट किया गया है। जल्द ही कंपनी इसकी लॉन्च डेट और अन्य जानकारियां साझा कर सकती है।

Aprilia Tuono 457 इंजन
Aprilia Tuono 457 में 457 सीसी का ट्विन सिलेंडर इंजन दिया जाएगा, जो 35 किलोवाट (लगभग 47 हॉर्सपावर) की पावर और 43 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगा। यह इंजन बाइक को दमदार परफॉर्मेंस प्रदान करेगा, जो राइडर्स को बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव देगा।

ये भी पढ़ें...भारतीय बाजार में 30 जनवरी को होगी इस मोटरसाइकिल की एंट्री, टीजर आया सामने

Aprilia Tuono 457 फीचर्स
Aprilia Tuono 457 में कई  प्रीमियम फीचर्स होंगे, जैसे एलईडी लाइट्स, छोटा स्पॉयलर, यूएसडी फॉर्क्स, रियर मोनोशॉक सस्पेंशन, दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक, 5 इंच की डिजिटल स्पीडोमीटर, राइड-बाय-वायर तकनीक, तीन राइडिंग मोड्स और ट्रैक्शन कंट्रोल, जो इसे और भी आकर्षक और सुरक्षित बनाते हैं।

Aprilia Tuono 457 लॉन्च डेट
हालांकि कंपनी ने इसकी आधिकारिक लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे 17 फरवरी 2025 को एक कार्यक्रम में पेश किया जा सकता है।

Aprilia Tuono 457 कीमत
Aprilia Tuono 457 की संभावित एक्स-शोरूम कीमत लगभग 4 लाख रुपये हो सकती है। लॉन्च के समय इसकी सही कीमत का ऐलान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...कंपनी ने इस SUV का रेड डार्क एडिशन किया लॉन्च, जानिए कितनी रखी कीमत

Aprilia Tuono 457 से मुकाबला
यह बाइक 450-500 सीसी सेगमेंट में आएगी और इसका सीधा मुकाबला KTM 390, Hero Mavrick 440, Harley Davidson 440X, और Triumph Speed 400 जैसी बाइक्स से होगा।

(मंजू कुमारी)