Mahindra EV: मशहूर संगीतकार और ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने अपनी पसंदीदा इलेक्ट्रिक कार Mahindra XEV 9e खरीदी है। उन्होंने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की। खास बात यह है कि रहमान ने इस कार के लिए साउंड भी डिजाइन किया है।
एआर रहमान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “मुझे मेरी पसंदीदा भारतीय ईवी कार Mahindra XEV 9e मिल गई है। मैंने इस स्टाइलिश भारतीय कार के लिए साउंड डिजाइन भी किया है। और हां, मैंने इसके लिए भुगतान भी किया है।” रहमान ने कार के साथ एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह लाल रंग की XEV 9e के साथ पोज़ देते दिखाई दे रहे हैं। कार की नंबर प्लेट पर ‘ARR’ लिखा हुआ है, जो उनके नाम का संक्षिप्त रूप है।
ये भी पढ़ें...इस इलेक्ट्रिक कार ने जीता वर्ल्ड लग्जरी कार अवॉर्ड 2025, कई कमाल के फीचर्स से लैस
नवंबर में लॉन्च हुई थीं Mahindra की दो नई इलेक्ट्रिक कारें
महिंद्रा ने पिछले साल नवंबर में अपनी दो नई इलेक्ट्रिक SUV – XEV 9e और BE 6 को लॉन्च किया था। हालांकि, कंपनी ने शुरुआत में सभी वेरिएंट्स पेश नहीं किए थे, लेकिन बाद में चरणबद्ध तरीके से सभी वेरिएंट्स मार्केट में उतारे गए।
अब तक 3,000 यूनिट्स की बिक्री
इन दोनों गाड़ियों की डिलीवरी कंपनी ने 20 मार्च 2025 से शुरू कर दी थी। 9 अप्रैल 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार, Mahindra अब तक BE 6 और XEV 9e की कुल 3,000 यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है।
ये भी पढ़ें...कंपनी ने 2 वैरिएंट के साथ इस SUV को लॉन्च किया, भर-भरकर डाल दिए फीचर
6 महीने तक की वेटिंग, टॉप वेरिएंट की सबसे ज्यादा मांग
कंपनी के मुताबिक, इन दोनों इलेक्ट्रिक SUVs को ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। XEV 9e की कुल बुकिंग में 59 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि BE 6 को 41 फीसदी बुकिंग मिली है। दिलचस्प बात यह है कि ज़्यादातर ग्राहक इन कारों के Pack 3 वेरिएंट यानी टॉप मॉडल को ही पसंद कर रहे हैं।
कुछ शहरों में इन दोनों कारों का वेटिंग पीरियड 6 महीने या उससे अधिक हो गया है। हालांकि, कंपनी देशभर में डिलीवरी नेटवर्क को तेज़ी से बढ़ा रही है ताकि ग्राहकों को जल्द से जल्द कार मिल सके और वेटिंग पीरियड कम किया जा सके।
(मंजू कुमारी)