Logo
Ather Energy: लाइट इलेक्ट्रिक कंबाइंड चार्जिंग सिस्टम (एलईसीसीएस) से ईवी उपयोगकर्ताओं को आधिकारिक स्टैंडर्ड ईवी चार्जिंग कनेक्टर, दोपहिया वाहनों पर 'एथर ग्रिड' फास्ट चार्जर ढूंढने की अनुमति मिलेगी।

Ather Energy: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता एथर एनर्जी ने हाल में गूगल के साथ साझेदारी की है, जिससे ईवी उपयोगकर्ताओं को फास्ट चार्जिंग स्टेशनों की वास्तविक समय की जानकारी मिल सकेगी। इस सहयोग के तहत लाइट इलेक्ट्रिक कंबाइंड चार्जिंग सिस्टम (LECCS) का उपयोग करने वाले ईवी उपयोगकर्ता 'एथर ग्रिड' फास्ट चार्जर्स की लाइव स्टेटस गूगल मैप्स पर देख पाएंगे।

EV चार्जर की जानकारी गूगल मैप्स हासिल करेंगे यूजर्स
एथर एनर्जी के मुताबिक, यूजर "EV चार्जर नियर मी" या "चार्जिंग स्टेशन" सर्च करने पर LECCS चार्जर की जानकारी गूगल मैप्स पर प्राप्त कर सकेंगे। जैसे ही कोई नया चार्जर स्थापित होगा, वह भी गूगल मैप्स पर लिस्ट हो जाएगा। एथर एनर्जी ने बताया कि उसने 30 मार्च, 2024 तक 1973 फास्ट चार्जर जनता के लिए उपलब्ध कराए हैं।

देश में एथर एनर्जी के 1973 से ज्यादा फास्ट चार्जर उपलब्ध
एथर ग्रिड का फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क स्वदेशी रूप से विकसित LECCS पर आधारित है, जिसे भारतीय स्टैंडर्ड ब्यूरो ने देशभर में अपनाने के लिए मंजूरी दी है। यह मानक पिछले साल लॉन्च किया गया था, जो ईवी चार्जिंग के लिए यूनिवर्सल स्टैंडर्ड स्थापित करने की दिशा में एक अहम कदम है और देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के व्यापक उपयोग को प्रोत्साहित करता है।

(मंजू कुमारी)  
 

jindal steel jindal logo
5379487