Logo
Battery Price: आजकल कई कंपनियां बाजार में नए-नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर रही हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इनमें सबसे बड़ा खर्च बैटरी के रिप्लेसमेंट पर आता है।

Battery Price: आजकल  इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। पेट्रोल से चलने वाले स्कूटरों के मुकाबले, इलेक्ट्रिक स्कूटरों में पेट्रोल की जगह सिर्फ चार्जिंग की जरूरत होती है, जो काफी सस्ती पड़ती है। हालांकि, इन स्कूटरों का सबसे बड़ा खर्च उनकी बैटरी के रिप्लेसमेंट पर आता है। अगर बैटरी खराब हो जाए, तो उसे बदलवाने का खर्च काफी ज्यादा हो सकता है। यहां जानिए मार्केट में मौजूद कुछ पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बैटरी की कीमत...

1) Ather 450X और Ather Rezta बैटरी प्राइस
Ather 450X स्कूटर की बैटरी की कीमत वैरिएंट के आधार पर अलग-अलग है। 2.9 kWh बैटरी पैक वाले मॉडल की बैटरी रिप्लेसमेंट की कीमत ₹65,000 से ₹70,000 के बीच है, जबकि 3.7 kWh बैटरी वाले मॉडल की कीमत लगभग ₹80,000 तक पहुंचती है। वहीं, Ather Rezta की बैटरी रिप्लेसमेंट की कीमत ₹65,000 से ₹80,000 के बीच बताई गई है।

ये भी पढ़ें...Range Rover की सबसे सस्ती कार के लिए क्या है डाउन पेमेंट? जानें फाइनेंस का पूरा गणित

2) Vida V1 बैटरी की कीमत
Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट्स में बैटरी की कीमत अलग-अलग है। Vida V1 Pro की बैटरी की कीमत लगभग ₹85,000 है, जबकि Vida V1 Plus वेरिएंट की बैटरी की कीमत ₹75,000 के आसपास है।

3) Bajaj Chetak बैटरी की कीमत
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर दो बैटरी ऑप्शन के साथ आता है। 2.8 kWh बैटरी पैक वाले मॉडल की बैटरी रिप्लेसमेंट की कीमत ₹60,000 से ₹70,000 के बीच है, जबकि 3.2 kWh बैटरी पैक वाले मॉडल की कीमत लगभग ₹80,000 तक है।

ये भी पढ़ें...कार की लेदर सीट की देखरेख के जरूरी उपाय, सर्दियों में इन बातों का रखें ध्यान 

इन बैटरी की कीमतें ब्रांड और वैरिएंट के आधार पर अलग-अलग हो सकती हैं। अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो बैटरी रिप्लेसमेंट की संभावित लागत को ध्यान में रखना जरूरी है।

(मंजू कुमारी)
 

5379487