Logo
Top 2-wheeler: हीरो स्प्लेंडर के साथ ही टू-व्हीलर मार्केट में Honda, Bajaj और TVS जैसी दूसरी कंपनियों को भी ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता नजर आया है।

Top 2-wheeler: भारत में दोपहिया वाहनों की खरीद लगातार बढ़ रही है, खासकर Hero Splendor की मांग में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले महीने भी Hero Splendor ने बिक्री के नए रिकॉर्ड बनाए। वहीं, टू-व्हीलर मार्केट में Honda, Bajaj और TVS जैसी कंपनियों को भी ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता नजर आया। आइए जानते हैं अगस्त 2024 में स्प्लेंडर के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाले 2-व्हीलर कौन-कौन से हैं?

1) Hero Splendor बिक्री के आंकड़े
अगस्त 2024 में हीरो स्प्लेंडर की कुल 3,02,234 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल अगस्त 2023 की तुलना में 4.49% की वृद्धि है। अगस्त 2023 में हीरो स्प्लेंडर की 2,89,930 यूनिट्स बिकी थीं। Splendor देश में इतनी बड़ी संख्या में बिकने वाला एकमात्र दोपहिया वाहन है। इसके बाद होंडा, बजाज, और सुजुकी जैसी कंपनियां भी अपने स्कूटर और बाइक से अच्छी कमाई कर रही हैं। 

Top Two-wheeler Sales Report (अगस्त 2024)
2) Honda Activa:

 बिक्री लिस्ट में दूसरे स्थान पर है, जिसकी 2,27,458 यूनिट्स बिकीं। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 5.86% की वृद्धि दिखाता है।
3) Honda Shine:
तीसरे नंबर पर, जिसकी कुल 1,49,697 यूनिट्स बिकीं। इसमें 31.15% की सालाना वृद्धि दर्ज हुई।
4) Bajaj Pulsar:
 चौथे स्थान पर, कुल 1,16,250 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो 28.19% की वृद्धि दिखाती है।
5) TVS Jupiter: 
पांचवें स्थान पर, जिसकी 89,327 यूनिट्स बिकीं, और यह 27.49% की वृद्धि को दर्शाता है।
6) Hero HF Deluxe:
 छठे स्थान पर, पिछले महीने HF Deluxe की 84,660 यूनिट्स बिकीं। इसमें 15.89% की सालाना वृद्धि हुई।
7) Suzuki Access:
 सातवें स्थान पर, जिसकी 62,433 यूनिट्स बिकीं। इसमें 16.37% की बढ़ोतरी हुई।
8) TVS XL:
आठवें स्थान पर, कुल 44,546 यूनिट्स बिकीं, जो 22.06% की सालाना वृद्धि दिखाती है।
9) Bajaj Platina:
 नौवें स्थान पर, कुल 41,915 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो 3% की वृद्धि दर्शाती है।
10) Honda Dio:
 दसवें स्थान पर, जिसकी कुल 34,705 यूनिट्स बिकीं, और इसमें 19.83% की वृद्धि हुई।

(मंजू कुमारी)

jindal steel jindal logo
5379487