Bajaj Chetak E-Scooter: बार-बार चार्जिंग की झंझट होगी खत्म, ऐसे नॉनस्टॉप फर्राटा भरेगा बजाज स्कूटर

Bajaj Chetak E-Scooter: बजाज ने पिछले कुछ सालों में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज बढ़ाई है। इंडियन मार्केट में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी, और TVS iQube जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से है।;

By :  Desk
Update:2024-09-24 13:54 IST
Bajaj Chetak E-ScooterBajaj Chetak E-Scooter
  • whatsapp icon

Bajaj Chetak E-Scooter: बजाज ऑटो ने अपने लोकप्रिय चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को और बढ़ाते हुए इसमें नया ब्लू 3202 वेरिएंट पेश किया है। इस महीने लॉन्च हुए इस नए मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपए रखी गई है। इसके साथ ही चेतक की रेंज में कई अफोर्डेबल वेरिएंट्स शामिल हो गए हैं, जिससे इस सेगमेंट में बजाज की पकड़ और मजबूत होती जा रही है। भारतीय बाजार में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी, और TVS iQube जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से है।

स्वैपेबल बैटरी स्कूटर का इंतजार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बजाज चेतक के स्वैपेबल बैटरी मॉडल का भी इंतजार है। पिछले साल खबर आई थी कि कंपनी एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर डेवलप कर रही है, जिसमें स्वैपेबल या रिमूवेबल बैटरी होगी। इस फीचर के जरिए राइडर बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों पर बैटरी बदलकर अपने सफर को बिना किसी रुकावट के जारी रख सकेंगे, जिससे चार्जिंग की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। हालांकि, कंपनी बैटरी को घर पर चार्ज करने का विकल्प भी देगी।

चेतक ब्लू 3202 वेरिएंट की विशेषताएं
बजाज ने ब्लू 3202 वेरिएंट को पेश किया है, जो चेतक का नया नाम बदला हुआ अर्बन वेरिएंट है। इसमें नई बैटरी सेल्स का उपयोग किया गया है, जो बैटरी की क्षमता में कोई बदलाव किए बिना ज्यादा रेंज प्रदान करती हैं। पहले इस स्कूटर की रेंज 126 किलोमीटर थी, जो अब बढ़कर 137 किलोमीटर हो गई है। खास बात यह है कि इसकी कीमत 1.23 लाख रुपए से घटाकर अब 1.15 लाख रुपए कर दी गई है, जिससे यह 8,000 रुपए सस्ता हो गया है।

चार्जिंग और फीचर्स
चेतक ब्लू 3202 को 650W चार्जर से 5 घंटे 50 मिनट में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। इसमें कीलेस इग्निशन और कलर LCD डिस्प्ले जैसी सुविधाएं मिलती हैं। ₹5,000 के टेकपैक के साथ इसमें स्पोर्ट्स मोड, 73 किमी/घंटे की टॉप स्पीड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हिल होल्ड और रिवर्स मोड भी मिलता है। यह स्कूटर ब्लू, व्हाइट, ब्लैक और ग्रे रंगों में उपलब्ध है।
 
चेतक 3201 स्पेशल एडिशन

  • बजाज ने अगस्त में अपना नया चेतक 3201 स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया था, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 136 किलोमीटर की रेंज देता है। इसकी शुरुआती कीमत बाद में 1.40 लाख रुपए हो जाएगी। ग्राहक इसे अमेजन से भी खरीद सकते हैं।
  • चेतक 3201 स्पेशल एडिशन, चेतक के प्रीमियम वेरिएंट पर आधारित है और इसे ब्रुकलिन ब्लैक रंग में पेश किया गया है। इसके फीचर्स में IP67 वाटर रेसिस्टेंस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, चेतक ऐप, कलर TFT डिस्प्ले, और ऑटो हजार्ड लाइट शामिल हैं।

(मंजू कुमारी)  

 

Similar News