Logo
बजाज ने अपने चेतक इलेट्रिक स्कूटर का नया 3201 स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। बजाज ने दावा है कि फुल चार्ज करने के बाद इसे 136km तक दौड़ाया जा सकेगा।

Bajaj Chetak 3201 Special Edition Launched: बजाज ने अपने चेतक इलेट्रिक स्कूटर का नया 3201 स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। बजाज ने दावा है कि फुल चार्ज करने के बाद इसे 136km तक दौड़ाया जा सकेगा। ये टॉप-स्पेक प्रीमियम वैरिएंट पर बेस्ड है। इसे सिर्फ ब्रुकलिन ब्लैक कलर में खरीद पाएंगे। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए तय की गई है। ये कीमत EMPS-2024 स्कीम के साथ है। ये इंट्रोडक्टरी प्राइस है, जो बाद में 1.40 लाख रुपए हो जाएगी। खास बात ये है कि ग्राहक इसे सिर्फ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीद पाएंगे। 

बजाज चेतक 3201 का डिजाइन
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन में चेंजेस नहीं किए हैं। ये स्टील बॉडी के साथ ही आएगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेशल एडिशन में साइड पैनल पर 'चेतक' डिकल्स, स्कफ प्लेट और डुअल-टोन सीट दी गई है। इसमें बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर, एक साटन ब्लैक ग्रैब रेल और मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट और चारकोल ब्लैक फिनिश टू हेडलैंप केसिंग दी गई है।

बजाज चेतक 3201 के फीचर्स
इसमें डिस्क ब्रेक, एलॉय व्हील, LED लाइटिंग, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, मेटल बॉडी पैनल और बैटरी IP67 वॉटरप्रूफिंग के साथ आती है। ब्रेकिंग के लिए इसमें दोनों तरफ ड्रम ब्रेक फिट किए गए हैं। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल अलर्ट और कस्टमाइजेबल थीम के साथ कलर्ड TFT डिस्प्ले, फॉलो मी होम लाइट और ब्लूटूथ ऐप कनेक्टिविटी दी गई है।

बजाज चेतक 3201 की रेंज 
इसमें हिल-होल्ड कंट्रोल और एक एक्स्ट्रा 'स्पोर्ट' राइड मोड भी टेकपैक सॉफ्टवेयर पैकेज के हिस्से के रूम में मिलता है। इसमें 3.2kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसे फुल चार्ज करने पर 136Km की रेंज देता है। फुल चार्ज होने में 5.30 घंटे लगते हैं। यह मौजूदा प्रीमियम मॉडल की 127Km की रेंज से ज्यादा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 73kmph है। इसका मुकाबला एथर रिज्टा जेड, ओला S1 प्रो और TVS i-क्यूब जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा।

(मंजू कुमारी)
 

jindal steel jindal logo
5379487