Electric Scooter: बजाज चेतक 3501 और एथर रिज्टा में कौन बेहतर? जानें इनके फीचर्स और प्राइस

Bajaj Chetak 3501 vs Ather Rizta
X
Bajaj Chetak 3501 vs Ather Rizta
Bajaj Chetak 3501 vs Ather Rizta: बजाज चेतक 3501 दमदार रेंज और क्विक चार्जिंग के साथ एक किफायती ऑप्शन है, जबकि एथर रिज्टा बेहतर परफॉर्मेंस और प्रीमियम फीचर्स की पेशकश करता है।

Bajaj Chetak 3501 vs Ather Rizta: बजाज ऑटो ने नई पीढ़ी के बजाज चेतक 3501 (चेतक 35 सीरीज) के जरिए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में पकड़ मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। इस फ्लैगशिप स्कूटर का सीधा मुकाबला एथर के नए Ather Rizta (एथर रिज्टा) से है। क्या एथर का बाजार में दबदबा बजाज की नई महत्वाकांक्षाओं को पीछे छोड़ देगा? आइए दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना कर इसका पता लगाएं।

बजाज चेतक 3501 v/s एथर रिज्टा 2025

1) स्पेसिफिकेशंस

  • बजाज चेतक 3501 को नए फ्रेम पर तैयार किया गया है। इसकी 3.5 kWh की बैटरी फ्लोरबोर्ड के नीचे स्थित है, जो 5.3 bhp का पावर और 73 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है। बजाज का दावा है कि चेतक फुल चार्ज पर 153 किमी की रेंज प्रदान करता है। इसके नए 950W ऑनबोर्ड क्विक चार्जर के जरिए यह मात्र तीन घंटे में 0-80% चार्ज हो सकता है। इसमें दो राइड मोड्स - इको (स्टैंडर्ड वर्जन) और स्पोर्ट्स (TecPac वेरिएंट) उपलब्ध हैं।
  • वहीं, Ather Rizta दो बैटरी पैक ऑप्शन में आता है: 2.9 kWh और 3.7 kWh। यह 5.7 bhp का पावर और 80 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देता है। 2.9 kWh मॉडल: 123 किमी रेंज; 6 घंटे 30 मिनट में 0-80% चार्ज। 3.7 kWh मॉडल: 160 किमी रेंज; 4.3 घंटे में 0-80% चार्जिंग के साथ आता है।

ये भी पढ़ें... रेनो इंडिया ने दिया नए साल का तोहफा, अब स्‍टैंडर्ड 3 साल/1 लाख km वारंटी की शुरुआत

फीचर्स

  • बजाज चेतक 3501: 5-इंच TFT टचस्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी: कॉल, टेक्स्ट अलर्ट। बिल्ट-इन नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल। डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज। फुल LED लाइटिंग, जियो-फेंसिंग। रिवर्स मोड, USB चार्जिंग पोर्ट। विशाल स्टोरेज: 35-लीटर अंडर-सीट और 5-लीटर ग्लवबॉक्स।
  • एथर रिज्टा : 7-इंच TFT डिस्प्ले: गूगल मैप्स नेविगेशन। फॉल-सेफ फंक्शन, स्किड कंट्रोल, हिल होल्ड। दो राइड मोड्स। फुल LED लाइटिंग। अंडर-सीट स्टोरेज: 34 लीटर। अतिरिक्त 22 लीटर फ्रंक स्पेस।

ये भी पढ़ें... किआ इस साल भारत में लॉन्च करेगी ये 4 गाड़ियां, इनमें साइरोस से Carens EV तक शामिल

कीमत में अंतर
इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक 3501 की शुरुआती कीमत ₹1,27,243 (एक्स-शोरूम) रखी गई है। जबकि एथर रिज्टा Z ₹1,26,499 से ₹1,46,499 के बीच मिल रहा है। ऐसे में बजाज चेतक 3501 दमदार रेंज और क्विक चार्जिंग के साथ एक किफायती ऑप्शन है, जबकि एथर रिज्टा बेहतर परफॉर्मेंस और प्रीमियम फीचर्स की पेशकश करता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story