Bajaj Chetak: अब देश में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का बज रहा डंका, ओला इलेक्ट्रिक तो आसपास भी नहीं

Bajaj Chetak Electric Scooter Sales February 2025: देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का ताज अब छिन चुका है। कुछ महीनों से बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब के मॉडल लगातार ओला के करीब पहुंच रहे थे। ऐसे में अब इन दोनों कंपनियों ने इसमें कामयाबी हासिल कर ली है। खासकर, बजाज चेतक को इसमें बड़ी सफलता मिली है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अब देश की नंबर-1 मॉडल भी बन गया है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की सेल्स की बात करें तो कंपनी ने पिछले महीने 21,335 यूनिट बेचीं।
चेतक इलेक्ट्रिक कंपनी का अकेला मॉडल है, जिसे कई अलग बैटरी पैक और वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। इसे साल-दर-साल के आधार पर 81% की दमदार ग्रोथ भी मिली है। बजाज ऑटो की फरवरी में अपने सेगमेंट में 28% बाजार हिस्सेदारी रही। वहीं, 11 महीने में 1,95,651 यूनिट की रिटेल सेल्स के साथ इसे साल-दर-साल के आधारा पर 121% ग्रोथ मिली है। उम्मीद है कि मार्च 2025 में चेतक की 25,000 यूनिट और बिकेंगी। यानी फाइनेंशियल ईयर 2025 में इसकी कुल बिक्री 2,20,000 यूनिट के आसपास हो सकती है।
ये भी पढ़ें... फरवरी में मारुति फ्रोंक्स का दिखा दबदबा, इसके सामने क्रेटा, नेक्सन और पंच भी फेल

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की नई सीरीज
>> चेतक की नई 35 सीरीज पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसमें एक बड़े 3.5 kWh अंडरफ्लोर बैटरी पैक को इंटीग्रेटेड किया है। यह प्लेसमेंट न केवल स्कूटर के वजन और हैंडलिंग में बेहतर करता है, बल्कि 35 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज भी खाली करता है। इसमें हेलमेट के साथ कई जरूरी चीजें आसानी से रख पाएंगे।
>> नया बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम बेहतर परफॉर्मेंस और इफिसियंसी को सुनिश्चित करती है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 125Km की रियल रेंज दोगा। जबकि इसकी रेंज को लेकर कंपनी ने 153Km का दावा किया है। 950-वॉट चार्जर की बदौलत ये फास्ट चार्ज होता है। जिससे ये सिर्फ 3 घंटे और 25 मिनट में 80% चार्ज हो जाता है।
ये भी पढ़ें... कंपनी ने इस SUV को चुपके से कर दिया महंगा, जानिए खरीदने के लिए कितने रुपए ज्यादा लगेंगे
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक के फीचर्स
>> बजाज की इस नई सीरीज में लंबी सीट मिलती है, जो राइडर और पीछे बैठने वाले दोनों के लिए ज्यादा कम्फर्टेबल हो जाती है। इसमें रिवर्स मोड भी मिलेगा जो पार्किंग को आसान बना देगा। इस सीरीज एक कलर TFT डिस्प्ले मिलता है जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल कंट्रोल और म्यूजिक मैनेजमेंट के फीचर्स दिए हैं, जो स्मार्टफोन के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाता है। राइडर चलते-फिरते म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं।
>> इसके डिस्प्ले पर सीधे रियल-टाइम नोटिफिकेशन भी मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 73 किमी प्रति घंटा है। यह ईको और स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है। बता दें कि चेतक इलेक्ट्रिक को पहली बार 2019 में लॉन्च किया गया। कंपनी ने राइडर की जरूरत के हिसाब से इसे लगातार अपडेट किया है।
(मंजू कुमारी)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS