Bajaj Chetak Entry Level Electric Scooter: भारत में बजाज द्वारा लॉन्च किए गए बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री खूब हो रही है। यह इलेक्ट्रिक दमदार लुक और शानदार रेंज के साथ आता है। यही वजह है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों का पसंद बना हुआ है। अब, कहा जा रहा है कि कंपनी बजाज चेतक सीरीज में एक नया एंट्री लेवल ई-स्कूटर मॉडल को पेश कर सकती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
अगले महीने हो सकता है लॉन्च
कंपनी ने अभी लॉन्च से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बजाज इसे अगले महीने (जून 2024) तक लॉन्च कर सकता है।
क्या होगी कीमत?
अपकमिंग बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से कम होने की उम्मीद है। इसे टेक-लोडेड अर्बन वर्जन के नीचे पोजिशन किया जाएगा। कंपनी इसे सीमित कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। इसे कोई प्रीमियम शेड नहीं होगा। अधिक किफायती बनाने के लिए इसमें मिलने वाले कुछ फीचर्स को हटाया जा सकता है।
आपको बता दें कि, वर्तमान में बजाज चेतक दो मॉडल- बजाज चेतक प्रीमियम और बजाज चेतक अर्बन में आता है, जिसकी शुरुआती कीमत क्रमशः 1 47 243 रुपए और 1 23 319 रुपए है। ये कीमतें एक्स शोरूम है।
यह भी पढ़ेंः खरीदना चाहते हैं सेकंड हैंड Skoda Kushaq, पहले जान लीजिए इससे जुड़ी अहम बातें
प्रीमियम मॉडल में 3.2kwh की बैटरी है, जिसे लेकर कंपनी दावा करती है यह सिंगल चार्ज पर 126Km किलोमीटर तक की रेंज प्रदान कर सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 73kmph है।
दूसरी ओर, Bajaj Chetak Urbane में 2.9kwh की बैटरी है, जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 113Km की रेंज प्रदान करता है। इसकी टॉप स्पीड 73kmph की है।