Bajaj Chetak narrows sales gap with TVS iQube in FY2025: फाइनेंशियल ईयर 2025 ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की सेल्स में शानदार ग्रोथ मिली है। इस FY के 12 महीने के दौरान धीरे-धीरे ओला इलेक्ट्रिक ने देश की नंबर-1 कंपनी का ताज गवां दिया। तो धीरे-धीरे बजाज चेतक ईवी और टीवीएस आईक्यूब ने शानदार ग्रोथ दर्ज कर ली। 31 मार्च, 2025 (FY2025) को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर में टीवीएस आगे रहने में कामयाब रही है। वहीं, बजाज ने अंतर को पहले से कहीं ज्यादा कम कर दिया है।
पहली बार FY में 2.5 लाख से ज्यादा यूनिट बेचीं
टीवीएस ने लगभग 2.73 लाख आईक्यूब बेचे। जबकि बजाज चेतक की लगभग 2.60 लाख यूनिट की तुलना में 13,000 यूनिट की बढ़त हासिल की। फाइनेंशियल ईयर 2024 में यह अंतर लगभग 74,000 यूनिट का था।टीवीएस और बजाज दोनों ने फाइनेंशियल ईयर 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है, दोनों ने पहली बार एक फाइनेंशियल ईयर में 2.5 लाख से ज्यादा यूनिट बेची हैं।
ये भी पढ़ें... रॉयल एनफील्ड ला रही 750cc मोटरसाइकिल, टेस्टिंग के दौरान सड़क पर दौड़ती दिखी
चेतक की बिक्री में 125% की सालाना ग्रोथ
आईक्यूब की बिक्री में साल-दर-साल 44% और चेतक की बिक्री में 125% की वृद्धि हुई - फाइनेंशियल ईयर 2024 की तुलना में, टीवीएस ने फाइनेंशियल ईयर 2025 में लगभग 83,000 अतिरिक्त यूनिट बेचीं और बजाज ने लगभग 1.44 लाख यूनिट ज्यादा बेचीं। परिणामस्वरूप, TVS आईक्यूब और बजाज चेतक के बीच बिक्री का अंतर FY2025 में घटकर सिर्फ 13,000 यूनिट रह गया। इन दोनों कंपनियों ने अक्टूबर 2024 के फेस्टिव सीजन में अपनी अब तक की सबसे अच्छी मंथली सेल्स दर्ज की। इसमें लगभग 29,000 TVS आईक्यूब और लगभग 30,000 चेतक बेचे गए।
ये भी पढ़ें... स्कोडा ने अपनी इस नई SUV की बुकिंग शुरू की, ग्राहकों को 2 मई से होगी डिलीवरी
मई 2024 से सेल्स में लगातार उछाल आया
इन दोनों कंपनियों के मंथली सेल्स के आंकड़ों से पता चलता है कि इनके बीच लगभग एक जैसी लड़ाई थी। फाइनेंशियल ईयर 2025 में TVS आईक्यूब ने मई, जुलाई, अगस्त, सितंबर, जनवरी और फरवरी में बजाज चेतक से ज्यादा बिक्री की, जबकि चेतक ने अन्य छह महीनों में बेहतर प्रदर्शन किया। बजाज और टीवीएस के लिए सबसे शानदार बात ये रही कि इनकी सेल्स के आंकड़े हर महीने बेहतर हुए। वहीं, इन्होंने ओला इलेक्ट्रिक जैसी कंपनी को पीछे छोड़ दिया। ओला के लिए पिछला फाइनेंशियल ईयर काफी निराशाजनक रहा है।
(मंजू कुमारी)