New Gen Bajaj Chetak: बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर ने लॉन्च के बाद से ही बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। लेकिन अब होंडा 2-व्हीलर्स ने भारत में अपने लोकप्रिय स्कूटर Activa के इलेक्ट्रिक वर्जन Honda Activa e को लॉन्च किया है, तो बजाज ने भी इसका मुकाबला करने के लिए अपने नई जनरेशन चेतक को तैयार करने का फैसला किया है।

बजाज चेतक: एक पॉपुलर ऑप्शन
2023 से बजाज चेतक लगातार टॉप-3 सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में शामिल है। इसकी मजबूत डिमांड को देखते हुए कंपनी इसका सेकेंड-जेनरेशन वर्जन पेश करने जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह नया वर्जन इसी महीने लॉन्च हो सकता है।

ये भी पढ़ें...अमेज फेसलिफ्ट एडवांस्ड फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें 45 दिन के लिए क्या है स्पेशल प्राइस?

क्या खास होगा नई जनरेशन चेतक में?
बड़ा बूट स्पेस:
नए बजाज चेतक को पूरी तरह नए चेसिस पर डेवलप किया गया है, जिससे इसमें पहले से बड़ा बूट स्पेस मिलेगा। 

डिजाइन में बदलाव:
स्कूटर का ओवरऑल डिजाइन मौजूदा चेतक जैसा ही रहेगा, लेकिन इसमें छोटे-मोटे बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

बेहतर रेंज: 
कंपनी इसमें नया बैटरी पैक दे सकती है, जो सिंगल चार्ज पर स्कूटर की रेंज को बढ़ाएगा। वर्तमान में चेतक की रेंज 123-137 किमी है। नई जनरेशन में यह आंकड़ा और बेहतर हो सकता है।

ये भी पढ़ें...हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक बाजार में एंट्री के लिए तैयार! जानें फीचर, प्राइस और रेंज डिटेल्स

New Gen Bajaj Chetak: प्राइस
उम्मीद है कि इसकी कीमत मौजूदा वर्जन जितनी ही होगी, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹96,000 से ₹1.29 लाख के बीच है। बजाज चेतक के लिए बाजार में पहले से मौजूद Ather Rizta, TVS iQube, Ola S1, Honda Activa e और Honda Q1 जैसे स्कूटर्स से मुकाबला करना होगा। Honda Activa e हाल ही में लॉन्च हुआ है, जिसकी रेंज 102 किमी है और इसमें स्वैपेबल बैटरी दी गई है। बजाज चेतक को बेहतर रेंज और फीचर्स के साथ पेश कर इन सभी को चुनौती देने की योजना है।

(मंजू कुमारी)