Bajaj CNG Bike: सबसे ज्यादा माइलेज वाली मोटरसाइकिल लॉन्च, ये पेट्रोल और CNG से दौड़ेगी; जानिए कीमत

बजाज (Bajaj) ने दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल का इंतजार फाइनली खत्म कर दिया है। कंपनी ने आज पुणे में अपनी और दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च कर दी।;

By :  Desk
Update:2024-07-05 15:30 IST
Bajaj Freedom 125 CNGBajaj Freedom 125 CNG
  • whatsapp icon

Bajaj Freedom 125 CNG Launched: बजाज ने दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल का इंतजार फाइनली खत्म कर दिया है। कंपनी ने आज पुणे में अपनी और दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च कर दी। इसका नाम फ्रीडम 125 CNG है। इसे 3 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें NG04 डिस्क LED, NG04 ड्रम LED और NG04 ड्रम शामिल हैं। कंपनी ने इसमें हाइब्रिड CNG टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 95 हजार रुपए है। बाइक के लॉन्चिंग इवेंट में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए।

बजाज फ्रीडम CNG की कीमतें
बजाज फ्रीडम 125 CNG के NG04 डिस्क LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए, NG04 ड्रम LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपए और NG04 ड्रम की एक्स-शोरूम कीमत 95 हजार रुपए है। सबसे पहले इसकी डिलीवरी महाराष्ट्र और गुजरात में शुरू होगी। वहीं, अगले क्वार्टर से देशभर में मिलेगी।

बजाज फ्रीडम CNG की इंजन
बजाज फ्रीडम मोटरसाइकिल में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। ये इंजन 9.5 PS और 9.7 Nm का पीक टॉर्क देता है। सिर्फ CNG सिलेंडर को फुल करने के बाद इसे 230Km तक दौड़ाया जा सकता है। यानी 1Kg में ये 115Km का माइलेज देगी। वहीं, पेट्रोल और CNG दोनों को मिलाकर 330km तक दौड़ेगी।

बजाज फ्रीडम CNG की बुकिंग
इस मोटसाइसिकल में CNG सिलेंडर को सीट के नीचे फिट किया गया है। ये CNG सिलेंडर इस तरह फिट किया गया है कि ये बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता। इसमें 2KG का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है। इसे कुल 7 कलर्स में लॉन्च किया है। लॉन्चिंग के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इसे ऑनलाइन या फिर कंपनी के डीलर के पास जाकर भी बुक कर सकते हैं।

बजाज फ्रीडम CNG के सेफ्टी टेस्ट
कंपनी ने बताया कि इसमें 125cc सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट मिलती है। जिसकी ऊंचाई 785mm है। इसमें मजबूत रोबस ट्रेलेस फ्रेम दी हैं। बाइक में LED हेडलैम्प के साथ डुअल कलर ग्राफिक्स मिलते है। जिससे ये देखने में बेहद अट्रैक्टिव हो जाती है। इस मोटरसाइकिल के 11 सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं। इसमें फ्रंट, रियर और दोनों साइड से एक्सीडेंट के कई अलग-अलग टेस्ट शामिल हैं।

(मंजू कुमारी)

Similar News