Bajaj Bikes discontinue: बजाज ऑटो ने जनवरी 2025 में अपने तीन मोटरसाइकिल मॉडल- पल्सर F250, CT 125X, और प्लेटिना 110 ABS को बंद करने का निर्णय लिया है। यह कदम कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव है। इन मॉडलों की बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं रही, जिसके चलते बजाज ने यह रणनीतिक फैसला लिया। आइए जानते हैं इन बाइक मॉडल्स के फीचर्स और उन्हें बंद करने के पीछे के कारण...
डिस्कंटीन्यू की गई बजाज बाइक
1) Bajaj Pulsar F250
पल्सर F250 में 249.07cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 24.5 हॉर्सपावर और 21.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक में आधुनिक फीचर्स शामिल हैं, जैसे ट्रिपल-यूनिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी हेडलाइट और टेललाइट। सस्पेंशन के लिए इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक दिया गया है। इसके अलावा, सुरक्षा के लिए ABS और रियर डिस्क ब्रेक भी मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें... नए साल का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, इसमें मल्टी-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे कई एडवांस फीचर्स
2) Bajaj CT 125X
इसमें 124.4cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 10.9 हॉर्सपावर और 11 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें काले एलॉय व्हील्स, ड्यूल टोन पेंट स्कीम और स्टाइलिश ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसके अलावा, रियर टेल रैक और आरामदायक सीटें भी इस बाइक को और उपयोगी बनाती हैं।
3) Bajaj Platina 110 ABS
प्लेटिना 110 ABS में 115.45cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8.6 हॉर्सपावर और 9.81 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) की सुविधा है, जो सुरक्षा को बढ़ाता है। सस्पेंशन के लिए इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और ड्यूल-स्प्रिंग रियर शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है, जो आरामदायक राइडिंग अनुभव प्रदान करते हैं।
ये भी पढ़ें...टाटा कर्व को टक्कर देने वाली ये कूप SUV हो गई महंगी, अब इतने ज्यादा ₹ खर्च करने होंगे
मोटरसाइकिलों को बंद करने का क्या कारण?
- कम बिक्री: पल्सर F250, CT 125X, और प्लेटिना 110 ABS की बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। ग्राहक इन मॉडलों के बजाय बजाज की अन्य लोकप्रिय बाइकों को प्राथमिकता दे रहे थे।
- कीमत का प्रभाव: विशेष रूप से ABS वेरिएंट की कीमत अपने सेगमेंट की अन्य मोटरसाइकिलों की तुलना में अधिक थी। इस वजह से ग्राहक इन बाइकों को चुनने से हिचक रहे थे।
- पोर्टफोलियो रीस्ट्रक्चरिंग: बजाज अब अपने अन्य सफल मॉडलों पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है।
बजाज ऑटो का यह कदम बिक्री और बाजार की बदलती मांगों के अनुसार, अपने पोर्टफोलियो को अनुकूलित करने का संकेत देता है। कंपनी अब अन्य लोकप्रिय बाइकों और नए इनोवेशन पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बना रही है, ताकि ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरा जा सके।
(मंजू कुमारी)