Bajaj Freedom 125 Price: देश की पहली CNG मोटरसाइकिल हुई सस्ती, नए साल से पहले जानें बेस्ट ऑफर

Bajaj Freedom 125 Price Cut
X
Bajaj Freedom 125 Price Cut
Bajaj Freedom 125 Price: बजाज ऑटो ने लॉन्च के छह महीने बाद फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक की कीमत में बड़ा बदलाव कर दिया है, जिससे यह और किफायती हो गई।

Bajaj Freedom 125 Price: अगर आने वाले साल में आप एक ऐसी मोटरसाइकिल की तलाश में हैं जो किफायती हो और ज्यादा माइलेज दे, तो बजाज फ्रीडम 125 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। बजाज फ्रीडम 125 भारत की पहली सीएनजी बाइक है और अब इसे खरीदने का सबसे सही समय है, क्योंकि कंपनी ने इसकी कीमत में बड़ी कटौती की है।

नई कीमत और ऑफर
बजाज ऑटो ने लॉन्च के छह महीने बाद इस बाइक की कीमत में बदलाव कर दिया है, जिससे यह और किफायती हो गई है।
बेस वेरिएंट (ड्रम ब्रेक): ₹89,997 (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है, जो ₹5,000 की छूट के बाद है।
मिड वेरिएंट (ड्रम ब्रेक + LED): ₹95,002 (एक्स-शोरूम), जिसमें ₹10,000 की छूट दी गई है।
टॉप वेरिएंट (डिस्क ब्रेक + LED): ₹1,10,000 (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है, जिसमें कोई कटौती नहीं हुई है।

Bajaj Freedom 125 CNG के फीचर्स
बेस वेरिएंट में ड्रम ब्रेक और हैलोजन हेडलाइट्स मिलते हैं। मिड वेरिएंट में ड्रम ब्रेक के साथ LED हेडलाइट्स हैं। टॉप वेरिएंट में 240 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक, 130 मिमी रियर ड्रम ब्रेक, LED हेडलाइट्स, फुल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं हैं।

ये भी पढ़ें...जनवरी से महंगी होंगी JSW MG मोटर की कारें, 2 और कंपनियां कर चुकी हैं दाम बढ़ाने का ऐलान

स्पेसिफिकेशन्स और परफॉर्मेंस
यह बाइक 125cc सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है, जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चलती है। यह इंजन 9.5 PS की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें हैंडलबार पर एक बटन दिया गया है, जिससे पेट्रोल और CNG के बीच स्विच करना आसान है।

Bajaj Freedom 125 माइलेज
CNG: 102 किमी/किग्रा।
पेट्रोल: 64 किमी/लीटर।
कुल रेंज: पेट्रोल और CNG पर मिलाकर 330 किमी।

ये भी पढ़ें...डिजायर, ऑरा और टिगोर से माइलेज में कितनी बेहतर है? जानिए पूरी डिटेल

क्यों खरीदें Bajaj Freedom 125?
सीएनजी पर बेहतर माइलेज और कम ऑपरेटिंग लागत के कारण यह बाइक एक शानदार विकल्प है। साथ ही, पर्यावरण के प्रति जागरूक ग्राहकों के लिए यह किफायती और टिकाऊ समाधान प्रदान करती है। बजाज फ्रीडम 125 उन लोगों के लिए शानदार है, जो कम कीमत में अधिक माइलेज चाहते हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story