Bajaj Freedom 125: बुकिंग के इतने दिन बाद मिलेगी दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल, जान लो वेटिंग पीरियड

बजाज फ्रीडम 125 CNG मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब आपको इसका वेटिंग पीरियड भी जान लेना चाहिए। इसकी बुकिंग देशभर में शुरू हो चुकी है।;

By :  Desk
Update:2024-07-19 15:27 IST
bajaj freedom 125 cngbajaj freedom 125 cng
  • whatsapp icon

Bajaj Freedom 125 CNG Waiting Period: आप बजाज फ्रीडम 125 CNG मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब आपको इसका वेटिंग पीरियड भी जान लेना चाहिए। कंपनी इसकी बुकिंग देशभर में शुरू कर चुकी है। कंपनी को भरोसा है कि इसकी डिमांड तेजी से बढ़ेगी। बजाज की फ्रीडम 125 मोटरसाइकिल को 1000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। ये मोटरसाइकिल अभी मुंबई, गुजरात और पुणे जैसे शहरों में मिल रही है। बाते दें कि ये मोटरसाइकिल CNG के साथ पेट्रोल से भी चलती है। ये 100KM का माइलेज देने वाली दुनिया की पहली मोटरसाइकिल भी है।

रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ शहरों में इसका वेटिंग पीरियड एक महीने से भी कम है। जैसे मुंबई में इसका वेटिंग पीरियड 20 से 30 दिन का है। वहीं, पुणे में इसका वेटिंग पीरियड 30 से 45 दिन का है। जबकि, गुजरात में ये 45 दिन से 3 महीने का है। ऐसे में उम्मीद इस बात की है कि देश के अन्य शहरों में इसका वेटिंग पीरियड कम से कम 3 महीने या उससे ज्यादा हो सकता है।

फ्रीडम 125 CNG का इंजन
बजाज फ्रीडम में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। इंजन 9.5 PS और 9.7 Nm का पीक टॉर्क देता है। इस मोटसाइसिकल में CNG सिलेंडर को सीट के नीचे फिट किया गया है। ये CNG सिलेंडर इस तरह फिट किया गया है कि ये बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता। इसमें 2KG का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये 1KG CNG में 100Km का माइलेज देती है।

फ्रीडम 125 CNG की कीमत
मोटरसाइकिल में 11 सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं। कंपनी ने इसे 7 कलर्स में लॉन्च किया है। लॉन्चिंग के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इसे ऑनलाइन या फिर कंपनी के डीलर के पास जाकर भी बुक कर सकते हैं। इसे 3 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें NG04 डिस्क LED, NG04 ड्रम LED और NG04 ड्रम शामिल हैं। इसके NG04 डिस्क LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए, NG04 ड्रम LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपए और NG04 ड्रम की एक्स-शोरूम कीमत 95 हजार रुपए है।

(मंजू कुमारी)

Similar News