E-Scooter Price Hike: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए बढ़ा लो बजट, बजाज, TVS, एथर, हीरो हुए महंगे; देखें नई कीमतें

सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए लिए तैयार कई गई नई EMPS (इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम) पॉलिसी 1 अप्रैल 2024 से लागू हो चुकी है। इस नई पॉलिसी के बाद भी ई-स्कूटर की कीमतों में इजाफा हुआ है।;

By :  Desk
Update:2024-04-09 15:05 IST
Ather, Bajaj, TVS, Vida prices up by up to Rs 16,000Ather, Bajaj, TVS, Vida prices up by up to Rs 16,000
  • whatsapp icon

(मंजू कुमारी)
31 मार्च खत्म होते ही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर मिलने वाला सब्सिडी भी खत्म हो गई है। हालांकि, इसकी जगह सरकार की नई पॉलिसी EMPS (इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम) लागू हो चुकी है। ये पॉलिसी 1 अप्रैल, 2024 से लागू हुई है। हालांकि, नई पॉलिसी के बाद भी इन गाड़ियों को खरीदना महंगा हो गया है। इस लिस्ट में बजाज इलेक्ट्रिक, टीवीएस, हीरो मोटोकॉर्प और एथर एनर्जी का नाम शामिल हैं। देश की इन पॉपुलर कंपनियों के इलेक्ट्रिक मॉडल की नई प्राइस लिस्ट सामने आ चुकी है। ऐसे में आप इन्हें खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको 16 हजार रुपए तक ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं।

एथर ई-स्कूटर 16,000 रुपए तक महंगा
एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को खरीदने अब 16 हजार रुपए तक महंगा हो गया है। कंपनी ने इसके सभी तीन वैरिएंट 450S, 450X 2.9kWh और 450X 3.7kWh पर अलग-अलग इजाफा किया है। 450S की नई कीमत अब 1.26 लाख रुपए हो गई है। जबकि इसकी पुरानी कीमत 1.10 रुपए थी। यानी ये 16,000 रुपए महंगा हुआ है। 450X 2.9kWh की नई कीमत 1.41 लाख रुपए है। पहले इसकी कीमत 1.38 लाख रुपए थी। यानी ये 3,000 रुपए महंगा हुआ है। वहीं, 450X 3.7kWh की नई कीमत अब 1.55 लाख रुपए है। पहले इसकी कीमत 1.45 लाख रुपए थी। यानी ये 10,000 रुपए महंगा हुआ है।

e scooter price in India

बजाज ई-स्कूटर 12,000 रुपए तक महंगा
अब बात करें बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई कीमतों की तो इसके चेतक अर्बन मॉडल की नई कीमत अब 1.23 लाख रुपए है। जबकि पहली इसकी कीमत 1.15 लाख रुपए है। यानी इसकी कीमत में 8,000 रुपए बढ़ाए गए हैं। दूसरी तरफ, चेतक प्रीमिमय की नई कीमत अब 1.47 लाख रुपए है। पहले इसकी कीमत 1.35 लाख रुपए थी। यानी अब इसे खरीदने के लिए 12,000 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे।

टीवीएस ई-स्कूटर 6,000 रुपए तक महंगा
बात करें टीवीएस आईक्यूब की तो इसके दोनों वैरिएंट की कीमत में भी अलग-अलग इजाफा किया गया है। आईक्यूब के बेस मॉडल की नई कीमत अब 1.37 लाख रुपए है। जबकि पहली इसकी कीमत 1.34 लाख रुपए थी। यानी इसकी कीमत में 3,000 रुपए का इजाफा किया गया है। दूसरी तरफ, आईक्यूब S की नई कीमत अब 1.46 लाख रुपए हो गई है। जबकि पहले इसकी कीमत 1.40 लाख रुपए थी। यानी इसे खरीदना अब 6,000 रुपए महंगा हो गया है।

विडा ई-स्कूटर 4,000 रुपए तक महंगा
हीरो मोटोकॉर्प ने भी अपने विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर को महंगा कर दिया है। इसके V1 प्लस वैरिएंट की नई कीमत 1.20 लाख रुपए हो गई है। पहले इसकी कीमत 1.15 लाख रुपए थी। यानी इसे खरीदना 5,000 रुपए तक महंगा हो गया है। वहीं, V1 प्रो की नई कीमत अब 1.50 लाख रुपए हो गई है। जबकि पहे इसकी कीमत 1.46 लाख रुपए थी। यानी इसे खरीदने के लिए अब 4,000 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे।

Similar News