New Electric SUV: मार्केट में लॉन्च हुई ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर 401Km दौड़ेगी; लोगों के बजट में रखी कीमत

Baojun Yep Plus Launched Range 401Km and Price Rs 10.8 Lakh
X
Baojun Yep Plus Launched Range 401Km and Price Rs 10.8 Lakh
चीनी कंपनी बाओजुन (Baojun) ने लोकल मार्केट में पहले से मौजूद Yep मिनी इलेक्ट्रिक SUV का नया मॉडल लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे येप प्लस (Yep Plus) नाम दिया है। ये एक 5-डोर मॉडल है।

(मंजू कुमारी)
चीनी कंपनी बाओजुन (Baojun) ने लोकल मार्केट में पहले से मौजूद Yep मिनी इलेक्ट्रिक SUV का नया मॉडल लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे येप प्लस (Yep Plus) नाम दिया है। ये एक 5-डोर मॉडल है। चीनी बाजार में इसकी कीमत CNY 94K (करीब 10.8 लाख रुपए) है। खास बात ये है कि इस SUV को भारत में बिक रही MG कॉमेट इलेक्ट्रिक के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। बात दें कि हाल ही में MG मोटर और JSW की पार्टनरशिप हुई है। ये वेंचर मिलकर देश के अंदर हर 3 से 6 महीने के अंदर एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी।

बाओजुन येप प्लस का इंटीरियर
बाओजुन येप प्लस के इंटीरियर की बात करें तो ये अंदर से काफी स्टाइलिश और लग्जरी है। MG कॉमेट ईवी की तरह इसमें सेंटर कंसोल दिया है। स्टीयरिंग मेटैलिक एक्सेंट वाली 3-स्पोक यूनिट है। सेंटर इंफोटेनमेंट स्क्रीन 10.1-इंच और इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन 8.8-इंच यूनिट है। ये दोनों फ्री-स्टैंडिंग स्क्रीन हैं। इसमें सॉफ्ट-टच प्लास्टिक के साथ डुअल-टोन कलर स्कीम में एक फ्लैट मल्टीलेयर डैशबोर्ड देख सकते हैं। इसे 5 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

बाओजुन येप प्लस का डिजाइन
बात करें इस इलेक्ट्रिक SUV के डिजाइन की तो इसे दमदार बॉडी क्लैडिंग मिलती है। जो इसे एक शानदार ऑफरोड लुक देती हैं। इस SUV में फ्लोटिंग रूफ दी है, जो इसे और भी बेहतर बनाती है। इसके साथ बेहतर लाइटिंग के लिए LED लाइट, रूफ पर रेलिंग, C और D पलर के बीच एक बॉडी पैनल भी मिलता है। इसमें 16-इंच बड़े एलॉय व्हील दिए हैं। SUV का ग्राउंड क्लीयरेंस 150mm है। एक SUV के हिसाब से ये थोड़ा कम है। हालांकि, इसके चारों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलता है।

बाओजुन येप प्लस की रेंज
बाओजुन ने अभी येप प्लस इलेक्ट्रिक SUV को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें 75 kW की बैटरी मिलती है, जो 100 bhp का पावर और 180 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी मोटर गाड़ी के फ्रंट व्हील को पावर भेजती है। इसकी टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा तक है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 401Km की रेंज देती है। बेहतर ड्राइविंग के लिए इसमें 4 ड्राइविंग मोड मिलते हैं, जिसमें इकोनॉमी प्लस, इकोनॉमी, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट्स शामिल हैं।

बाओजुन येप प्लस का डायमेंशन
बाओजुन येप प्लस के डायमेंशन की बात करें कि ये 5-डोर मॉडल है। इसकी लंबाई 3,996mm, चौड़ाई 1,760mm और ऊंचाई 1,726mm है। इसका व्हीलबेस 2,560mm है। खास बात ये है कि इसमें छोटे-बड़े सभी मिलाकर 28 स्टोरेज स्पेस मिलते हैं। इसका बूट स्पेस 385 लीटर का है। वहीं, बैक सीटों को फोल्ड कर दिया जाए तो इसका बूट स्पेस को 1715 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। छोटी इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में इसका बूट स्पेस काफी ज्यादा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story