Auto Expo 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने किया भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का उद्घाटन, जानें डिटेल

PM Modi in Auto Expo 2025
X
PM Modi in Auto Expo 2025
Auto Expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 नई दिल्ली में 17 से 22 जनवरी तक आयोजित होगा। यह भारत मंडपम, यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में संपन्न होगा।

Auto Expo 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार यानी 17 जनवरी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन किया, जिसे भारत का सबसे बड़ा मोबिलिटी एक्सपो माना जा रहा है। इस आयोजन में ऑटोमोबाइल, कंपोनेंट्स और टेक्नोलॉजी से जुड़े 100 से अधिक नए लॉन्च किए जाएंगे। यह एक्सपो नई दिल्ली में 17 से 22 जनवरी तक आयोजित होगा और भारत मंडपम, यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में संपन्न होगा।

शुक्रवार को उद्घाटन समारोह
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और हरदीप पुरी समेत कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं। इस एक्सपो में 5,100 अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी हिस्सा ले रही हैं और करीब 5 लाख से अधिक दर्शक दुनियाभर से इसे देखने आएंगे।

ये भी पढ़ें...हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमतों का खुलासा, जानें प्राइस, फीचर्स और रेंज डिटेल?

Auto Expo 2025: थीम और उद्देश्य
इस वैश्विक एक्सपो की थीम है "सीमाओं से परे: भविष्य की ऑटोमोटिव वैल्यू चेन का सह-निर्माण", जो टिकाऊ तकनीकी प्रगति और नवाचार पर जोर देती है। यह आयोजन ऑटोमोबाइल निर्माताओं, कंपोनेंट कंपनियों, टायर, ऊर्जा भंडारण, सॉफ्टवेयर, और सामग्री पुनर्चक्रण जैसे क्षेत्रों को एक मंच पर लाता है।

Auto Expo 2025 के मुख्य आकर्षण
ऑटो एक्सपो में 9 से अधिक समवर्ती शो, 20+ सम्मेलन और राज्य सत्र, नीतियों और पहलों को प्रदर्शित करने वाले विभिन्न मंडप
होंगे।

ये भी पढ़ें...सर्दियों में सही व्हील रिम चुनना जरूरी, जानें Alloy Wheels हैं बेस्ट, या स्टील रिम?

एक्सपो के लिए इनका मिला सहयोग
यह एक्सपो वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के सहयोग से SIAM, ACMA, ATMA, IESA, ICEMA और अन्य उद्योग संघों द्वारा आयोजित किया गया है। एक्सपो मोबिलिटी क्षेत्र में उद्योग और क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के साथ-साथ नवीन समाधानों को प्रदर्शित करने का एक अनूठा मंच प्रदान करता है। टिकाऊ तकनीकों और भविष्य की ऑटोमोटिव वैल्यू चेन को सह-निर्माण करने की दिशा में यह आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story