Price Hike: महंगी होंगी BMW की सभी लग्जरी गाड़ियां, नए साल के पहले ही दिन लगेगा बड़ा झटका

BMW Price Hike from january 2025
X
BMW Price Hike from january 2025
BMW Price Hike: बीएमडब्ल्यू इंडिया अपने सभी मॉडलों की कीमत 3 फीसदी तक बढ़ाएगी। कंपनी के मुताबिक, नई दरें 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होंगी।

BMW Price Hike: जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए नए साल से सभी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह चलन हर साल देखा जाता है, जब ऑटोमोटिव कंपनियां नए साल में अपने सभी मॉडलों की कीमतें बढ़ा देती हैं। इनमें लग्जरी कार ब्रांड्स से लेकर पैसेंजर व्हीकल निर्माता कंपनियां शामिल होती हैं।

नवंबर खत्म होते-होते कई ऑटो कंपनियां धीरे-धीरे अपने व्हीकल्स की प्राइस में इजाफे की घोषणा करने लगी हैं। हाल ही में, मर्सिडीज जैसी एक और लग्जरी कार निर्माता कंपनी ने भी अपने सभी मॉडलों की कीमत बढ़ाने की बात कही थी।

ये भी पढ़ें...महिंद्रा XUV700 AX7 की कीमतें 50 हजार रुपए तक बढ़ीं, जानें अब कितने में मिलेगी?

BMW इंडिया की कीमतों में बढ़ोतरी
बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) ने कहा है कि 1 जनवरी 2025 से सभी सेगमेंट की कारें 3% तक महंगी हो जाएंगी। नई कीमतें इसी तारीख से प्रभावी होंगी। बीएमडब्ल्यू की स्थानीय रूप से निर्मित कारों की रेंज में 2-सीरीज ग्रैन कूप, 3-सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस, 5-सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस, 7-सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस, X1, X3, X5, X7 और M340i जैसे मॉडल शामिल हैं। इसके अलावा, आयातित (CBU) मॉडलों में i4, i5, i7, i7 M70, iX1, BMW iX, Z4 M40i, और M2 कूप जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं।

मर्सिडीज ने भी कीमतें बढ़ाईं

  • इसी तरह, जर्मनी की एक और लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने भी नए साल से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि 1 जनवरी 2025 से उसकी कारों की कीमतों में 3% तक की वृद्धि होगी।
  • मर्सिडीज का कहना है कि लागत में बढ़ोतरी, मुद्रास्फीति का दबाव और बढ़ते ऑपरेशनल खर्च के चलते यह कदम उठाया गया है। कंपनी ने बताया कि GLC मॉडल की कीमत में 2 लाख रुपए तक का इजाफा होगा। मर्सिडीज-मेबैक S 680 लग्जरी लिमोसिन की कीमत में 9 लाख रुपए तक की बढ़ोतरी होगी।

ये भी पढ़ें...BE 6e और XEV 9e का टीजर स्केच जारी, कंपनी बोली- ये हार्टकोर डिजाइन

दोनों जर्मन कार कंपनियों की इन घोषणाओं से साफ है कि नए साल में लग्जरी कारों के शौकीनों को अपनी पसंदीदा गाड़ियां खरीदने के लिए अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story