Car Booking February 2024: इस महीने क्या आप टोयोटा की कोई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन इससे पहले आपको टोयोटा से लेकर कुछ ब्रांड की कारों का वेटिंग पीरियड जान लेना चाहिए। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि लंबे समय के बाद इन कारों की डिलीवरी हो पा रही है। इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि किस कार पर कितना वेटिंग पीरियड चल रहा है। आप अपनी पसंद की कार को कितने दिनों में अपने घर ला सकते हैं। 

दरअसल, टोयोटा की कारों पर एक महीने से लेकर 10 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। कंपनी की एंट्री लेवल ग्लैंजा हैचबैक पर सबसे कम एक महीने की वेटिंग है। जबकि, अर्बन क्रूजर हाइराइडर और इनोवा हाइक्रॉस की डिलीवरी के लिए आपको 13 महीनों का इंतजार करना पड़ेगा। ये वेटिंग टाइम आपके शहर, आपके डीलर या फिर कार के वैरिएंट और कलर के हिसाब से कम या ज्यादा भी हो सकता है।

1. टोयोटा ग्लैंजा 
वेटिंग: 1 महीना 

- टोयोटा ग्लैंजा बेस मॉडल की क़ीमत Rs. 6.86 लाख से शुरू होती है। इसके टॉप मॉडल की कीमत Rs. 10.00 लाख (एक्स शोरूम) तक जाती है। इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 5 स्पीड मैनुअल और एक AMT यूनिट से जुड़ा है। इसका इंजन 89bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट 89bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट 76bhp की पावर और 98.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 9 वेरिएंट्स के लिए ग्लैंजा की कीमतें अलग-अलग है।
 

2. अर्बन क्रूजर हाइराइडर 
वेटिंग: करीब 12 से 13 महीना 

- टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर की कीमत 10.73 लाख रुपए से शुरू होती है और 19.74 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इस कार में चार वेरिएंट ई, एस, जी और वी उपलब्ध है। यह 5 सीटर एसयूवी कार है जिसमें पांच लोग बैठ सकते हैं।

3. रुमियन (नियो ड्राइव)
वेटिंग:  करीब 6 से 7 महीना 

- टोयोटा रुमियन कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती 7 सीटर कार है। यह बड़ी फैमिली के लिए काफी अच्छी है। इसके CNG वेरिएंट की कीमत 11.24 लाख रुपए से शुरू होती है। कंपनी दावा करती है कि यह 26 किलोमीटर प्रति किलोमीटर का माइलेज देती है। 

4. इनोवा हाइक्रॉस (हाइब्रिड)
वेटिंग: करीब 12 से 13 महीना 

- टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 19.77 लाख रुपए से शुरू होकर 30.68 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। यह गाड़ी छह वेरिएंट्स जी, जीएक्स, वीएक्स, वीएक्सओ, ज़ेडएक्स और जेडएक्स (ओ) में उपलब्ध है। एमपीवी कार 7-सीटर और 8-सीटर लेआउट में आती है। टोयोटा की इस कार में तीसरी रो की सीट को फोल्ड करने पर 991 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

5. टोयोटा हिलक्स 
वेटिंग - करीब 1 महीना 

- टोयोटा हाइलक्स की कीमत 30.40 लाख रुपये से शुरू होती है और 37.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। टोयोटा हाइलक्स पिकअप दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और हाई में उपलब्ध है। इसमें 2.8-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की चॉइस मिलती है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 204 पीएस की पावर और 420 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ यह इंजन 204 पीएस/500 एनएम का आउटपुट देता है। इसमें फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है।

6. टोयोटा फॉर्च्यूनर 
वेटिंग: करीब 1 से 2 महीना 

- टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी की कीमत 33.43 लाख रुपए से शुरू होती है, जबकि फॉर्च्यूनर टॉप मॉडल प्राइस 51.54 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। यह 7 सीटर कार है, जिसमें 7 पैसेंजर बैठ सकते हैं। फॉर्च्यूनर दो इंजन ऑप्शन 2.7 लीटर पेट्रोल (166पीएस/245एनएम) और 2.8 लीटर टर्बो डीजल (204पीएस/500एनएम) में उपलब्ध है। डीजल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है जबकि पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। डीजल मॉडल में इसमें फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम का विकल्प भी रखा गया है।

7. टोयोटा कैमरी 
वेटिंग: करीब 1 महीना

-  टोयोटा कैमरी हाइब्रिड सेडान की कीमत 45.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह 5 सीटर कार है। इसमें 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन, एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दिया गया है। इनका संयुक्त पावर आउटपुट 218 पीएस है। इंजन के साथ इसमें सीवीटी गियरबॉक्स मिलता है। इसमें तीन ड्राइव मोडः स्पोर्ट, ईको और नॉर्मल दिए गए हैं। टोयोटा कैमरी में 10 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और सबवुफर के साथ 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम दिया गया है। टोयोटा ने इसमें हेड्स-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और 9 इंच टचस्क्रीन सिस्टम जैसे फीचर भी दिए हैं। 

8. टोयोटा वेलफायर 
वेटिंग: करीब 10 महीना 
 - टोयोटा वेलफायर की कीमत 1.20 करोड़ रुपये से शुरू होती है और 1.30 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। यह लग्जरी एमपीवी कार दो वेरिएंट्सः हाई और वीआईपी एग्जीक्यूटिव लॉन्ज में उपलब्ध है। तीन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के रूप में ब्लैक, प्रीसियस मेटल और प्लेटिनम व्हाइट पर्ल में उपलब्ध है। यह 4 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। नई वेलफायर कार में 2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन दिया गया है जो 193पीएस की पावर और 240एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। टोयोटा ने इसमें 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 14-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और मेमोरी फंक्शन के साथ 8-तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। इस एमपीवी में 15-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले, ड्यूल-पेनल सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर भी मिलते हैं।