BYD Seal Booking: चीन की ये महंगी इलेक्ट्रिक कार भारतीय ग्राहकों का आई पसंद,1000 से ज्यादा बुकिंग मिली

BYD Seal Sedan
X
BYD Seal Sedan 1000 bookings in India
चीनी कंपनी BYD की इलेक्ट्रिक सेडान सील (Seal) भारतीय बाजार में हिट हो गई। कंपनी ने इसे मार्च 2024 में लॉन्च किया था। तब से अब तक इसे 1000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं।

BYD Seal 1000 Booking: चीनी कंपनी BYD की इलेक्ट्रिक सेडान सील (Seal) भारतीय बाजार में हिट हो गई। कंपनी ने इसे मार्च 2024 में लॉन्च किया था। तब से अब तक इसे 1000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। खास बात ये है कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 41 लाख रुपए है। सील को अपने शानदार डिजाइन, रेंज और कीमत की वजह से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। भारत में इसे 3 वर्जन डायनामिक, प्रीमियम और परफॉर्मेंस में लॉन्च किया गया है। जिसमें 2 बैटरी बैक और 2 कॉन्फिगरेशन शामिल हैं। इसकी रेंज 650km तक है।

सिंगल चार्ज पर 650km की रेंज
BYD ने अपनी इस इलेक्ट्रिक सेडान सील में भी ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है। जिससे इसका पर्फॉर्मेंस भी शानदार है। इसके डायनामिक वर्जन में 61.44kWh (RWD) का बैटरी पैक दिया है। ये सिंगल चार्ज पर 510km की रेंज देता है। वहीं, इसका एक्लेरेशन टाइम (0-100kmph) 7.5 सेकेंड है। प्रीमियम वर्जन में 82.56kWh (RWD) का बैटरी पैक दिया है। ये सिंगल चार्ज पर 650km की रेंज देता है। वहीं, इसका एक्लेरेशन टाइम (0-100kmph) 5.9 सेकेंड है। परफॉर्मेंस वर्जन में 82.56kWh (AWD) का बैटरी पैक दिया है। ये सिंगल चार्ज पर 580km की रेंज देता है। वहीं, इसका एक्लेरेशन टाइम (0-100kmph) 3.8 सेकेंड है।

15.6-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले
इस कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें सेंटर कंसोल में रोटेटिंग 15.6-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया है। जिसमें ड्राइवर को 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हेड-अप डिस्प्ले मिलता है। सेंटर कंसोल में हीटेड विंडस्क्रीन, ऑडियो सिस्टम के लिए वॉल्यूम कंट्रोल के साथ-साथ दो वायरलेस चार्जिंग पैड जैसे एडवांस फीचर्स भी मिल सकते हैं। इसमें LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन और रियर में एक फुल-चौड़ाई LED लाइट बार मिलेंगे। फ्लोटिंग टचस्क्रीन को सेंट्रल AC वेंट्स द्वारा ड्राइव सेलेक्टर और स्क्रॉल व्हील के साथ नीचे विभिन्न ड्राइव मोड्स का सिलेक्ट करने के लिए किया गया है।

डायमेंशन में टेस्ला मॉडल 3 से बड़ी
BYD सील के डायमेंशन की बात करें तो ये टेस्ला मॉडल 3 पर भारी पड़ती है। इसकी लंबाई 4800mm, चौड़ाई 1875mm और ऊंचाई 106mm है। टेस्ला के मॉडल 3 की तुलना में ये 106mm ज्यादा लंबी और 26mm ज्यादा चौड़ी है। टेस्ला मॉडल 3 की लंबाई 4694mm, चौड़ाई 1849mm और ऊंचाई 1443mm है। मॉडल 3 का व्हीलबेस 2875mm, जबकि BYD सील का व्हीलबेस 2920mm है। कुल मिलाकर ये टेस्ला मॉडल 3 की तुलना में बड़ी सेडान है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story