How to Remove Fog: सर्दियों में कार के शीशे पर जमा हो गई भाप, ऐसे दो मिनट में करें दूर; सेफ होगी ड्राइविंग

How to Remove Fog: कार की विंडशील्ड पर भाप जमने से ड्राइविंग मुश्किल हो जाती है। लो विजिबिलिटी में कार चलाने से हादसे का खतरा बढ़ जाता है।;

By :  Desk
Update:2024-11-14 22:07 IST
How to Remove FogHow to Remove Fog
  • whatsapp icon

How to Remove Fog: सर्दियों के मौसम में अक्सर कार के शीशे और एसी बंद करने पर विंडशील्ड पर भाप जमने लगती है। इस दौरान अगर शीशे खोले या एसी चलाएं तो ठंड महसूस होती है, जिससे ड्राइविंग के दौरान काफी दिक्कतें होती हैं। इस समस्या को देखते हुए, हम यहां कुछ आसान उपाय बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप विंडशील्ड पर भाप जमने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

कार के अंदर भाप जमने की क्या है वजह?
ठंड के मौसम में कार के विंडशील्ड और साइड शीशों पर अक्सर भाप जम जाती है। इसका मुख्य कारण कार के अंदर और बाहर के तापमान का अंतर होता है। कार के अंदर का तापमान अक्सर बाहर की तुलना में गर्म होता है। इस तापमान अंतर के कारण कार के केबिन में ह्यूमिडिटी (नमी) बढ़ जाती है, जिससे विंडशील्ड पर भाप जमने लगती है। ठंडी विंडशील्ड पर यह भाप पानी की बूंदों में बदल जाती है, जिससे ड्राइविंग के दौरान साफ देख पाना मुश्किल हो जाता है।

भाप जमने पर हादसे का खतरा
विंडशील्ड पर भाप जमने से सड़क पर गाड़ी चलाना मुश्किल हो जाता है। भाप के पानी की बूंदों में बदलने से विजिबिलिटी (दृष्टि) पर असर पड़ता है, जिससे ड्राइविंग के दौरान हादसे का खतरा बढ़ जाता है।

क्या हैं भाप से छुटकारा पाने के उपाय?
1) डिफॉगिंग बटन का उपयोग करें: अधिकतर कारों में डिफॉगिंग बटन होता है, जो शीशे से भाप हटाने के लिए बनाया गया है। अगर आपको यह बटन नहीं मिल रहा है, तो कार के मैन्युअल को चेक करें। इस बटन को दबाते ही कुछ ही सेकंड में विंडशील्ड से भाप गायब हो जाएगी।

2) डिफॉगर स्प्रे का इस्तेमाल करें: बाजार में उपलब्ध डिफॉगर स्प्रे का भी उपयोग कर सकते हैं, जिससे शीशे पर भाप नहीं जमेगी।

3) एसी का सही इस्तेमाल करें: कार के एसी को सबसे कम तापमान पर सेट करें। ठंडी हवा से केबिन के अंदर की नमी कम हो जाती है, जिससे विंडशील्ड पर भाप नहीं जमती।

4) मिरर थोड़ा खोलें: अगर संभव हो तो कार के शीशे थोड़ा खोलकर रखें, इससे अंदर और बाहर का तापमान बैलेंस होता रहेगा और भाप नहीं जमेगी।

इन उपायों को अपनाकर आप ठंड के मौसम में अपनी ड्राइविंग को सुरक्षित और आरामदायक बना सकते हैं।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News