Car Care Tips: कार में हर पार्ट का सही ढंग से काम करना बेहद जरूरी है, लेकिन क्लच जैसी जरूरी यूनिट में खराबी आने पर कार चलाना मुश्किल हो जाता है। क्लच का मुख्य काम इंजन से मिलने वाली पावर को काटना है, ताकि गियर बदले जा सकें और कार को सुरक्षित रोका जा सके। अगर क्लच में समस्या हो, तो कार चलाना, रोकना और गियर बदलना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। समय पर इसे ठीक करवाना बड़े नुकसान से बचा सकता है।

क्लच खराबी के प्रमुख संकेत... 

1) गाड़ी को आगे बढ़ाने में परेशानी: अगर गाड़ी चलाते समय इसे आगे बढ़ाने में मुश्किल हो रही हो या कार अपनी जगह से हिलने में असमर्थ हो, तो क्लच प्लेट खराब हो सकती है। ऐसी स्थिति में कार को टो करने की जरूरत पड़ सकती है।

ये भी पढ़ें...महीने में इसे 100 ग्राहक भी नहीं मिल रहे, अब कंपनी दे रही ₹1.70 लाख का डिस्काउंट

2) कम स्पीड पर ऊंचे गियर में समस्या: अगर कार कम स्पीड पर ऊंचे गियर में आगे नहीं बढ़ रही, तो यह क्लच की खराबी का संकेत हो सकता है। खराब क्लच प्लेट के कारण कार के गियर ठीक से काम नहीं करते।

3) पहाड़ी इलाकों में कठिनाई: पहाड़ी इलाकों में सफर के दौरान, अगर कार को चलाने में दिक्कत हो रही हो, तो क्लच प्लेट को तुरंत चेक करवाना चाहिए। ऊंचाई पर चलाने में परेशानी क्लच की गड़बड़ी का संकेत हो सकता है।

4) गियर बदलने में समस्या: गाड़ी चलाते समय अगर गियर बदलने में कठिनाई हो रही हो, तो यह भी क्लच प्लेट के खराब होने का संकेत है।

5) केबिन में बदबू आना: क्लच प्लेट ओवरहीट होने की स्थिति में कार के केबिन के अंदर से जलने जैसी बदबू आने लगती है। यह संकेत देता है कि क्लच प्लेट खराब हो रही है और इसे तुरंत ठीक करवाना चाहिए।

ये भी पढ़ें...रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 और हंटर 350 में कौन है बेहतर? यहां दूर करें कन्फ्यूजन

इस समस्या को कैसे हल करें? 
क्लच में खराबी आने पर इसे नजरअंदाज न करें। समय पर रिपेयर करवाने से न केवल कार की परफॉर्मेंस बेहतर होगी, बल्कि बड़े खर्च से भी बचा जा सकता है। अगर इनमें से कोई भी संकेत दिखे, तो कार को तुरंत सर्विस सेंटर ले जाएं।

(मंजू कुमारी)