Car Driving Tips: हर किसी के लिए ड्राइविंग जिंदगी की सबसे अहम कलाओं में गिनी जाती है। कई लोग इसे पैसे देकर ड्राइविंग स्कूलों से सीखते हैं, जबकि कुछ लोग खुद या दोस्तों या परिवार से कार ड्राइविंग सीखते हैं। इसके लिए आपको फोकस रहने की जरूरत होती है। लेकिन आमतौर पर कई ड्राइवर गलती कर ही जाते हैं, ऐसे में वे खुद के साथ कार में सवार लोगों और दूसरे वाहन चालकों की जान जोखिम में डालते हैं। इसलिए, यहां हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बता रहे हैं जो ड्राइविंग करते समय न करनी चाहिए...

1) अपनी लेन से बाहर न निकलें: 
ड्राइविंग के दौरान हमेशा याद रखें कि हमें अपनी लेन में ही रहना चाहिए। लेन से बाहर निकलना और लेन बदलना खतरनाक हो सकता है, और यह दुर्घटना का कारण बन सकता है। लेन छोड़कर इधर-उधर जाना कंफ्यूज्ड ड्राइविंग का परिणाम हो सकता है। इसलिए सुरक्षित तरीके से एक लेन में गाड़ी चलाने की कोशिश करनी चाहिए।

2) दूसरे वाहनों के बहुत नजदीक न चलें:
सड़क पर गाड़ी चलाते समय हमेशा सुनिश्चित करें कि हम अपने वाहन को सामने वाले वाहनों के बहुत नजदीक नहीं ले जा रहे हैं। सड़क पर अन्य गाड़ियों से उचित दूरी बनाकर चलना चाहिए। ऐसा करने से टक्कर या हादसे की आशंका कम होती है। आपको खराब मौसम, रात के वक्त या दोपहिया वाहन और बड़े वाहनों के पीछे कार चलाने के दौरान इसका ध्यान रखना चाहिए। 

3) बिना किसी चेतावनी के गाड़ी अचानक न रोकें:
अगर हमें गाड़ी अचानक रोकनी हो, तो हमेशा संबंधित संकेतों का पालन करें और पीछे वाले वाहनों को समय दें। मान लीजिए जब अपनी कार के बगल में कोई पार्किंग की अच्छी जगह देखते हैं तो वहां रुकना चाहते हैं। ऐसे में पीछे चल रहे वाहन चालक को यह बताना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए टर्न सिग्नल का यूज कर सकते हैं। इससे पीछे वाले को पर्याप्त समय मिल जाता है। 

4) ड्राइविंग के दौरान ध्यान न भटकने दें:
ड्राइविंग करते समय हमें सड़क पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए और मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए। हादसों का प्रमुख कारण ड्राइविंग के समय ध्यान भटकना ही है। कई बार लोग सोचते हैं कि गाड़ी उनके कंट्रोल में है। लेकिन विपरीत हालत में कंट्रोलिंग नहीं हो पाती है। हर समय अलर्ट रहना जरूरी है।

5) खराब सीटिंग से बचना चाहिए: 
ध्यान दें कि हम सही ढंग से बैठे हैं और वाहन के नियंत्रण में हैं, ताकि हम सही ढंग से चला सकें। आप सीधे बैठे हों तो स्टीयरिंग व्हील और ब्रेक और एक्सीलेटर तक पहुंच आसान होती है। दोनों हाथ हमेशा स्टीयरिंग पर होने चाहिए। कई बार खराब बैठने की स्थिति के कारण इमरजेंसी में रिस्पॉन्स टाइम नहीं मिल पाता है।
(मंजू कुमारी)