Logo
Car Driving Tips: मानसून के दौरान इन टिप्स को ध्यान में रखकर आप सुरक्षित ड्राइविंग कर सकते हैं और किसी भी हादसे से बच सकते हैं। सुरक्षित रहें और अपनी और दूसरों की जान की रक्षा करें।

Car Driving Tips: मानसून के आगमन के साथ ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। इस मौसम में कार चलाने वाले ड्राइवरों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। अगर आप इन टिप्स को ध्यान में रखेंगे, तो किसी भी हादसे से बच सकते हैं और अपनी कार को नुकसान होने से रोक सकते हैं।
 
1) मानसून में सुरक्षित ड्राइविंग के टिप्स

  • वाइपर्स की जांच: बारिश के मौसम में कार के वाइपर्स का सही से काम करना बेहद जरूरी है। अगर वाइपर्स ठीक से काम नहीं कर रहे हैं तो उन्हें तुरंत बदलवाएं।
  • टायरों की जांच: कार के टायरों की हालत भी अच्छी होनी चाहिए। टायरों की ग्रिप सही होनी चाहिए ताकि फिसलने की संभावना कम हो।

2) जलजमाव के दौरान ड्राइविंग
बारिश के दौरान सड़कों पर पानी भर जाने से ड्राइविंग काफी मुश्किल हो जाती है। ऐसे में इन बातों का ध्यान रखें: अगर सड़क पर पानी का स्तर ज्यादा है तो इंजन को बंद न करें, क्योंकि पानी एग्जॉस्ट में जा सकता है। गाड़ी को हमेशा सबसे नीचले गियर में चलाएं ताकि जलजमाव की स्थिति में कार को कम नुकसान हो।
 
3) कार फंसने पर क्या करें?
अगर आपकी कार पानी में फंस जाएं तो उसे स्टार्ट न करें। इससे गाड़ी को ज्यादा नुकसान हो सकता है। ऐसे में किसी टोइंग वाहन की मदद लें और अपनी कार को पानी से बाहर निकालें। कार को अच्छी तरह से सुखाने के बाद स्टार्ट करना चाहिए।

4) गाड़ी की गति रखें कम
बारिश में हमेशा कार की रफ्तार को कम रखना चाहिए। तेज रफ्तार से कार चलाने पर फिसलने की संभावना बढ़ जाती है और ब्रेक्स पर ज्यादा दबाव पड़ता है। इसलिए धीरे और सावधानीपूर्वक ड्राइविंग करें।

5) हैजर्ड लाइट्स का सही इस्तेमाल
कई बार ड्राइवर बारिश में हैजर्ड लाइट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिससे अन्य गाड़ियों को दिक्कत हो सकती है। हैजर्ड लाइट्स का इस्तेमाल केवल गाड़ी साइड में खड़ी होने पर ही करें। इन टिप्स को ध्यान में रखकर आप मानसून के दौरान सुरक्षित ड्राइविंग कर सकते हैं। 

(मंजू कुमारी) 

5379487