Car Headlight Tips: कार की हेडलाइट दुरुस्त करने के आसान तरीके, इन्हें फॉलो करने से बचेगा आपका पैसा

Car Headlight Tips: गाड़ी की सेफ ड्राइविंग के लिए हेडलाइट का अप टू डेट रहना जरूरी है, क्योंकि सर्दियों के मौसम में फॉग बढ़ने पर हेडलाइट ही आपका सहारा होती है।;

By :  Desk
Update:2024-11-27 14:18 IST
Car Headlight TipsCar Headlight Tips
  • whatsapp icon

Car Headlight Tips: रात में कार चलाते समय हेडलाइट्स का सही तरीके से काम करना बेहद जरूरी है। सर्दियों में कोहरे और धुंध के कारण दिन में भी हेडलाइट्स का इस्तेमाल करना पड़ता है। ऐसे में हेडलाइट्स का साफ, सही तरीके से अलाइन्ड और एडजस्टेबल होना आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी है। आइए, जानते हैं घर बैठे गाड़ी की लाइट ठीक करने के तरीके...

1) जरूरी उपकरण जुटाएं
हेडलाइट्स एडजस्ट करने के लिए टेप और स्क्रूड्राइवर जैसे उपकरणों की जरूरत होगी। इसके अलावा, गाड़ी को समतल सतह पर पार्क करना जरूरी है।

2) गाड़ी को सही जगह पर पार्क करें
जरूरी सामान जुटाने के बाद, गाड़ी को फ्लैट और समतल सतह पर खड़ा करें, जैसे कि गली या ड्राइववे। यह सुनिश्चित करें कि गाड़ी का फ्यूल टैंक फुल हो, ताकि उसका वजन संतुलित रहे।

ये भी पढ़ें...गाड़ियों के लिए जरूरी फ्लूइड की अनदेखी पड़ेगी भारी, जानें रोड ट्रिप से पहले की तैयारियां 

3) हेडलाइट्स चालू करें
गाड़ी की हेडलाइट्स चालू करें और लो बीम पर सेट करें। सुनिश्चित करें कि हेडलाइट्स का फोकस सामने किसी स्थिर ऑब्जेक्ट, जैसे दीवार, पर पड़े।

4) कंडीशन जांचें
दीवार पर दोनों हेडलाइट्स की रोशनी के सेंटर पर टेप लगाकर निशान बनाएं। यह सुनिश्चित करें कि दीवार पर रोशनी की ऊंचाई गाड़ी की हेडलाइट्स के बराबर हो और बीम का सेंटर थोड़ा नीचे की ओर झुका हो। अगर बीम का फोकस दीवार पर बहुत ऊपर, नीचे, दाएं या बाएं जा रहा हो, तो एडजस्टमेंट की जरूरत है।

5) हेडलाइट्स को एडजस्ट करें
हेडलाइट्स को सही करने के लिए दो स्क्रू का उपयोग किया जा
ता है– एक वर्टिकल और दूसरा हॉरिजेंटल। वर्टिकल स्क्रू से हेडलाइट की ऊंचाई (हाइट) एडजस्ट करें। हॉरिजेंटल स्क्रू से हेडलाइट की दिशा को बाएं या दाएं एडजस्ट करें।

ये भी पढ़ें...देश की अफोर्डेबल फैमिली कार, इन 7-सीटर गाड़ियों की कीमतें 5.32 लाख से शुरू

6) टेस्ट करें और जरूरत पड़ने पर मदद लें
एडजस्ट करने के बाद गाड़ी को ड्राइव करके टेस्ट करें। अगर हेडलाइट्स सही तरीके से काम नहीं कर रही हैं, तो मैकेनिक से संपर्क करें। यह प्रोसेस फॉलो कर आप कार की हेडलाइट्स को बेहतर और सुरक्षित बना सकते हैं।

(मंजू कुमारी)

Similar News