Child Safety: आजकल कार में सफर करना आम हो गया है, लेकिन अक्सर हम यह भूल जाते हैं कि गाड़ी में हमारे साथ बैठे छोटे बच्चों की सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है। जहां हम कार की सेफ्टी रेटिंग, एयरबैग और ब्रेकिंग सिस्टम पर पूरा ध्यान देते हैं, वहीं बच्चों के लिए जरूरी सुरक्षा उपायों को अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। महज 3 से 4 हजार रुपये में मिलने वाला एक सेफ्टी गियर आपके बच्चे की जान बचा सकता है और वो है चाइल्ड सीट सेफ्टी हार्नेस (Child Seat Safety Harness)।
क्या है चाइल्ड सेफ्टी हार्नेस?
यह एक विशेष प्रकार का सेफ्टी बेल्ट सिस्टम है, जिसे खास तौर पर बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। एक्सीडेंट या अचानक ब्रेकिंग की स्थिति में यह हार्नेस बच्चों को सीट पर सुरक्षित बनाए रखता है और उन्हें गंभीर चोटों से बचाता है। स्टैंडर्ड सीट बेल्ट बड़ों के लिए तो कारगर होती है, लेकिन छोटे बच्चों के लिए यह न तो फिट बैठती है और न ही पर्याप्त सुरक्षा देती है।
ये भी पढ़ें...ऑफ-रोड एडवेंचर लवर्स को मिला धांसू ऑप्शन, स्मार्ट फीचर्स के साथ कीमत सिर्फ ₹3.5 लाख
कितने प्रकार के होते हैं?
चाइल्ड सेफ्टी हार्नेस दो मुख्य प्रकार के होते हैं।
5-पॉइंट हार्नेस: यह बच्चों को दोनों कंधों, दोनों कूल्हों और पैरों के बीच से अच्छी तरह सुरक्षित करता है। इसका डिजाइन इस तरह होता है कि किसी भी झटके का असर शरीर के मजबूत हिस्सों पर बराबर बंट जाए।
3-पॉइंट हार्नेस: यह बड़े बच्चों (5 साल से ऊपर) के लिए उपयुक्त होता है और दिखने में सामान्य सीट बेल्ट जैसा ही होता है। हालांकि, छोटे बच्चों के लिए इसे कम सुरक्षित माना जाता है।
ये भी पढ़ें...कैसे होती है कारों की क्रैश टेस्टिंग, किन मानकों पर खरा उतरना जरूरी, जानें सबकुछ
क्यों जरूरी है इसका इस्तेमाल?
तेज रफ्तार में अचानक ब्रेक लगने या मोड़ लेने पर बच्चे सीट से गिर सकते हैं या कार के अंदर मौजूद अन्य चीजों से टकरा सकते हैं। हार्नेस यह सुनिश्चित करता है कि बच्चा अपनी जगह पर मजबूती से बंधा रहे। साथ ही, ग्लोबल एनसीएपी (GNCAP) जैसी एजेंसियां भी तब तक कार की चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग नहीं देतीं जब तक उसमें चाइल्ड सीट और हार्नेस का इस्तेमाल न हुआ हो।
कार चाहे कितनी भी सेफ हो, अगर उसमें चाइल्ड हार्नेस नहीं है, तो आपका बच्चा पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। इसलिए यह एक छोटी-सी लेकिन बेहद जरूरी चीज है, जिसे नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है।
(मंजू कुमारी)