Car Tips: वक्त के साथ होगी पैसों की बचत, ऐसे घर पर आसानी से ठीक करें टायर का पंचर

Car Tips: टायर का पंचर ठीक करने के लिए कुछ जरूरी सामान तैयार करने होंगे। आपकी पंचर रिपेयर किट में प्लग स्ट्रिप्स, रीमर टूल, इंसर्शन टूल और रबर सीमेंट जैसे उपकरण शामिल होना जरूरी है।;

By :  Desk
Update:2025-01-16 14:51 IST
Car Puncture TipsCar Puncture Tips
  • whatsapp icon

Car Tips: कार मालिकों के लिए टायर पंचर होना एक आम समस्या है, जो किसी भी समय और कहीं भी हो सकती है। अगर आप ऐसी स्थिति में हैं जहां मैकेनिक के पास जाना संभव नहीं है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। नीचे दिए गए आसान स्टेप्स की मदद से आप घर पर ही टायर का पंचर ठीक कर सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया... 

सबसे पहले जरूरी सामान जुटाएं
टायर का पंचर ठीक करने के लिए सबसे पहले आपको कुछ जरूरी सामान तैयार करना होगा। इसमें पंचर रिपेयर किट शामिल है, जिसमें प्लग स्ट्रिप्स, रीमर टूल, इंसर्शन टूल और रबर सीमेंट जैसे उपकरण होते हैं। इसके अलावा, हवा भरने के लिए एयर कंप्रेसर या हैंड पंप, टायर को उठाने और खोलने के लिए जैक और लग रिंच, पंचर ढूंढने के लिए पानी और साबुन का घोल, और पंचर वाली चीज निकालने के लिए चिमटी या प्लायर की आवश्यकता होगी।

STEP 1- पंचर का पता लगाएं 
सबसे पहले टायर में थोड़ी हवा भरें, ताकि वह सही आकार में आ जाए। फिर एक बाउल में पानी और साबुन का घोल तैयार करें। इस मिक्सचर को धीरे-धीरे टायर की सतह पर डालें। ध्यान से देखें कि कहां से बुलबुले उठ रहे हैं, क्योंकि यही स्थान पंचर का है। 

STEP 2- पंचर वाली चीज हटाएं
अगर टायर में कील, कांच का टुकड़ा या कोई अन्य नुकीली चीज फंसी हुई है, तो उसे चिमटी या प्लायर की मदद से सावधानीपूर्वक बाहर निकालें। यह सुनिश्चित कर लें कि छेद पूरी तरह साफ है और उसके अंदर कोई अवांछित वस्तु न बची हो।

STEP 3- रीमिंग करें
पंचर रिपेयर किट में मौजूद रीमर टूल का इस्तेमाल करें। इसे पंचर वाले छेद में सावधानी से डालें और हल्के-हल्के घुमाएं। इस प्रक्रिया से छेद थोड़ा चौड़ा और पूरी तरह साफ हो जाएगा। यह स्टेप बेहद महत्वपूर्ण है, ताकि प्लग छेद में मजबूती से फिट हो सके।

ये भी पढ़ें...लोगों को इस 7-सीटर का CNG से ज्यादा पसंद आ रहा ये मॉडल, कंपनी ने किया खुलासा

STEP 4- टायर प्लग लगाएं
इंसर्शन टूल में प्लग स्ट्रिप को सावधानीपूर्वक डालें। इसके बाद प्लग स्ट्रिप पर रबर सीमेंट लगाएं, जिससे यह मजबूती से चिपक सके। अब इंसर्शन टूल को पंचर वाले छेद में डालें और तब तक पुश करें, जब तक प्लग का छोटा हिस्सा टायर के बाहर न दिखने लगे। इसके बाद टूल को 90 डिग्री घुमाकर धीरे-धीरे बाहर निकालें। इस प्रक्रिया के बाद प्लग टायर में सही तरीके से फिट हो जाएगा।

STEP 5- फिनिशिंग टच
अब टायर से बाहर निकले प्लग के अतिरिक्त हिस्से को कटर या चाकू की मदद से काटकर बराबर कर लें। इसके बाद, एयर कंप्रेसर या हैंड पंप का उपयोग कर टायर में हवा भरें, ताकि वह सही दबाव पर आ जाए। इस तरह आपका पंचर ठीक हो जाएगा और टायर फिर से इस्तेमाल के लिए तैयार होगा।

ये भी पढ़ें...भारतीय ई-कॉमर्स सेक्टर में आएगी क्रांति, इन 2 दिग्गज कंपनियों में हुई अहम साझेदारी

ड्राइव स्पार्क की सलाह 
यह तरीका सिर्फ ट्यूबलेस टायर के लिए है और अस्थायी समाधान है। हमेशा प्रोफेशनल मैकेनिक से टायर की जांच करवाएं ताकि उसकी उम्र और सुरक्षा बनी रहे। इसके अलावा लंबी यात्रा पर जाने से पहले अपनी कार में एक स्पेयर टायर जरूर साथ रखें।

(मंजू कुमारी)

Similar News