Logo

Car Tips: कार का ब्रेक फेल होने की स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है। दरअसल, कार का हैंडब्रेक सवारियों की जान बचा सकता है, बशर्ते आपको इसका सही इस्तेमाल पता हो। सड़क पर सुरक्षित कार चलाने के लिए हैंडब्रेक जरूरी है कि चालक सभी ट्रैफिक नियमों का सही से पालन करें। कई ड्राइवर कार के हैंडब्रेक का सही इस्तेमाल नहीं जानते। किसी आपात स्थिति में कार के ब्रेक काम करना बंद कर दें तो हैंडब्रेक गाड़ी में बैठे लोगों की जिंदगी बचा सकता है।

1) हैंडब्रेक का असली काम क्या है?
कई ड्राइवर नियमित रूप से कार के हैंडब्रेक का इस्तेमाल करते हैं, जिससे वे आपात स्थिति में इसे आसानी से उपयोग कर पाते हैं। आमतौर पर हैंडब्रेक का इस्तेमाल दो तरीकों से होता है:

  • कार को पार्क करने के दौरान।
  • इमरजेंसी में ब्रेक फेल होने पर कार को अचानक रोकने के लिए।

2) हैंडब्रेक का सही उपयोग: 
कार को फिसलने, घूमने और पलटने से रोक सकता है।

3) हैंडब्रेक का सही इस्तेमाल जरूरी:
अगर आप नई कार खरीदने वाले हैं, या फिर हाल-फिलहाल में ही नई गाड़ी खरीदी है तो आपको हैंडब्रेक के सही उपयोग की जानकारी होनी चाहिए। हैंडब्रेक का इस्तेमाल केवल अत्यधिक जरूरत पड़ने पर ही करना चाहिए। तेज रफ्तार से चल रही कार में हैंडब्रेक का उपयोग नहीं करना चाहिए। ऐसा करने पर गाड़ी के पिछले पहिए लॉक हो सकते हैं और कार अनियंत्रित हो सकती है, जिससे कार पलटने का खतरा होता है। इसलिए, हैंडब्रेक का इस्तेमाल कार के धीमी होने के बाद ही करना चाहिए।

4) क्या है हैंडब्रेक यूज का सही तरीका? 
अगर कार का प्राथमिक ब्रेक काम करना बंद कर दें, तो ही हैंडब्रेक का इस्तेमाल करें। किसी आपात स्थिति में हैंडब्रेक लीवर को खींचें और हैंडब्रेक बटन को दबाएं। हालांकि, इस दौरान कार को अचानक से फिसलने से बचाएं, वरना कार के अंदर बैठे लोगों को चोट लग सकती है।

5) इस बात का रखें खास ध्यान?
हैंडब्रेक का इस्तेमाल करते समय कार के स्टीयरिंग को धीरे-धीरे घुमाएं और अपनी नजरें सड़क पर रखें। हैंडब्रेक लगाने के बाद जब कार रुक जाए तो सबसे पहले गाड़ी की हैजर्ड लाइट ऑन करें, ताकि सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों को अलर्ट रहने का संकेत मिल सके। कोशिश करें कि कार को किसी सुरक्षित स्थान पर ही पार्क करें, ताकि अन्य वाहनों को परेशानी न हो। इसके अलावा, किसी काबिल मैकेनिक से कार के ब्रेकिंग सिस्टम की जांच जरूर कराएं।

(मंजू कुमारी)