Logo
चीनी कंपनियों का इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में दबदबा है। BYD अभी देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर कंपनी है।

CATL Unveils Future Of EV Batteries: चीनी कंपनियों का इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में दबदबा है। BYD अभी देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर कंपनी है। वहीं, चीन में ऐसी कई कंपनियां है जो बैटरी तैयार करती है। इन्हीं में से एक CATL भी है। अब इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक बैटरी से जुड़ी ऐसी टेक्नोलॉजी को तैयार किया है जो कार को 1500 किलोमीटर तक दौड़ाएगी। यह कोई टाइपो नहीं है। यह डुअल-कोर सेटअप एविएशन से सेफ्टी टेक्नोलॉजी को उधार लेता। इस टेक्नोलॉजी को इस सेगमेंट का फ्यूचर भी बताया जा रहा है।

5 मिनिट में 500Km के लिए चार्ज
इस टेक्नोलॉजी से बैटरी से मिलने वाली रेंज महत्वपूर्ण है, लेकिन सेफ्टी भी महत्वपूर्ण है। CATL इसे अच्छी तरह से जानता है। सेकेंड जनरेशन की शेनक्सिंग सुपरफास्ट चार्जिंग बैटरी पहले से कहीं ज्यादा तेजी से जीरो से फास्ट तक जाती है। हाई कैपेसिटी वाले चार्जर में प्लग करने पर ये लगभग 5 मिनट में 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने के लिए चार्ज हो जाती है। इस टेक के आने से पेट्रोल, डीजल यहां तक की CNG कारों की सेल्स पर भी असर पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें... पहली बार भारत में नजर आया बुलेट प्रूफ साइबर ट्रक, ट्रक के ऊपर लोड होकर निकलता दिखा

सुपरकारों को चुनौती देगी टेक्नोलॉजी
बात करें इसके तापमान को सहने की तो 0 से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे के तापमान में भी बैटरी नहीं हिलती, सिर्फ 15 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है। जब यह लगभग डिस्चार्ज हो जाती है, तब भी यह बहुत ज्यादा पावर दे सकती है। 800 किलोवाट से ज्यादा जो सुपरकारों को चुनौती देने के लिए काफी है। फिर सोडियम-आयन बैटरी है, जो अपने आप में एक क्रांति है। CATL की तीसरी नई एंट्री उद्योग में सबसे ज्यादा एनर्जी डेनसिटी के साथ-साथ अफॉर्डेबल और डुरेबल है।

ये भी पढ़ें... भारत में इस हाइड्रोजन कार की ट्रायल शुरू, कंपनी 2 साल तक इतने किमी करेगी टेस्टिंग

माइनस 30 डिग्री पर भी दमदार
बैकअप होने के अलावा, यह ऐसे काम करने के लिए बनाया गया है जहां दूसरे फेल हो जाते हैं। यह माइनस 30 डिग्री सेल्सियस पर लगभग पूरी ताकत बनाए रखता है और ब्रांड के अनुसार बार-बार चार्ज करने पर भी शानदार प्रदर्शन करता है। यह पारंपरिक लिथियम-आयन सेल से भी ज्यादा सुरक्षित है जो दबाव, पंचर और यहां तक कि ड्रिल से जुड़े तनाव परीक्षणों को भी बिना आग पकड़े झेल लेता है। अब देखना ये है कि कंपनी इस बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अपनी किस व्हीकल में सबसे पहले करती है।

(मंजू कुमारी)
 

5379487