Citroen Basalt Launch: सिट्रोएन इंडिया ने अपनी नई कूपे एसयूवी बसाल्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस कार को किफायती 7.99 लाख रुपए (इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश की है। इच्छुक ग्राहक इस कार को मात्र 11,001 रुपए में बुक कर सकते हैं। हालांकि, ग्राहकों को इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि यह कीमत 31 अक्टूबर तक की बुकिंग्स पर ही मान्य रहेगा।
Citroen Basalt Launch: डिजाइन
2024 सिट्रोएन बसाल्ट अपने आकर्षक और आधुनिक लुक से आकर्षित करती है। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और एलईडी डीआरएल्स, ट्विन स्लैट ग्रिल, सिल्वर स्किड प्लेट्स, सर्कुलर फॉग लाइट्स, ब्लैक-आउट ओआरवीएम्स और बी-पिलर्स, और फ्लैप-टाइप डोर हैंडल्स शामिल हैं। इसके अलावा, यह एसयूवी ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, स्लोपिंग रूफलाइन, रैपअराउंड टेललाइट्स, शार्क-फिन एंटेना, और एक ऑप्शनल कॉन्ट्रास्ट कलर्ड रूफ के साथ आती है।
Citroen Basalt: इंजन और वेरिएंट्स
नई सिट्रोएन बसाल्ट में 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर का पावरफुल पेट्रोल इंजन है, जो दो वेरिएंट- नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड में आता है। नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 80bhp और 115Nm टॉर्क पैदा करता है, जबकि टर्बोचार्ज्ड वर्जन 109bhp और 190Nm (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के लिए 205Nm) का टॉर्क देता है। नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन वेरिएंट को पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जबकि टर्बो वर्जन को छह-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
Citroen Basalt Launch: इंटीरियर और फीचर्स
सिट्रोएन बसाल्ट के अंदर हिस्सेम में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सेकेंड रो के लिए तीन-स्टेप एडजस्टेबल थाई सपोर्ट, थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट्स, छह एयरबैग्स, और वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी जैसे ऑप्शन्स शामिल हैं। ये सभी फीचर्स अब Citroen C3 एयरक्रॉस और C3 हैचबैक के कुछ वेरिएंट्स में भी उपलब्ध होंगे।
Citroen Basalt की भारत में इन कारों से मुकाबला
सिट्रोएन के इस नए मॉडल का भारतीय बाजार में Kia Sonet, Hyundai Venue, Maruti Brezza, Mahindra XUV300, Nissan Magnite, Toyota Taisor, Maruti Fronx और Renault Kiger जैसी कारों से मुकाबला होगी।