Logo
सिट्रोन इंडिया की बेसाल्ट कूप SUV को खरीदना अब महंगा हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इसकी कीमत में 28,000 रुपए तक का इजाफा किया है।

Citroen Basalt prices in India increased: सिट्रोन इंडिया की बेसाल्ट कूप SUV को खरीदना अब महंगा हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इसकी कीमत में 28,000 रुपए तक का इजाफा किया है। कंपनी ने ये कूप SUV अगस्त 2024 में लॉन्च की थी। बता दें कि ये देश की सबसे सस्ती कूप SUV भी है। पहले इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 7.99 लाख रुपए से 13.62 लाख रुपए तक थीं। जो अब बढ़कर 8.25 लाख रुपए से 14 लाख रुपए तक हो गई हैं। भारत में इसका सीधा मुकाबला टाटा कर्व कूप SUV से होता है।

बेसाल्ट के वैरिएंट की नई कीमतें
बेसाल्ट
के 1.2 टर्बो-पेट्रोल MT प्लस और 1.2 टर्बो-पेट्रोल AT प्लस वैरिएंट पर 28,000 रुपए का इजाफा किया गया है। जबकि, इसके एंट्री-लेवल 1.2 पेट्रोल MT You वैरिएंट की कीमत में 26,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, 1.2 टर्बो-पेट्रोल MT मैक्स और 1.2 टर्बो-पेट्रोल MT मैक्स डुअल-टोन वैरिएंट की कीमत में 21,000 रुपए बढ़ाए गए हैं। इसके 1.2 टर्बो-पेट्रोल एटी मैक्स और 1.2 टर्बो-पेट्रोल एटी मैक्स डुअल-टोन वैरिएंट की कीमत में 17,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। खास बात ये है कि 1.2 पेट्रोल MT प्लस की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है, इसकी कीमत अभी भी 9.99 लाख रुपए है। 

ये भी पढ़ें... बीते साल 11 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिके, दिसंबर में ओला फिसल गई

सिट्रोन बेसाल्ट का डिजाइन
इस कूप SUV के फ्रंट एंड सिट्रोन C3 एयरक्रॉस से काफी मिलता-जुलता है, जिसके साथ यह अपनी अंडरपिनिंग शेयर करता है। इसमें समान स्टाइल वाले DRLs, हेडलैंप क्लस्टर, ग्रिल और फ्रंट में एयर इनटेक की प्लेसमेंट भी समान है। बेसाल्ट के डिजाइन साइड से देखते पर साफ हो जाता है, क्योंकि इसमें एक कूप रूफलाइन है, जो बी-पिलर से नीचे की ओर एक इनबिल्ट स्पॉइलर लिप के साथ एक हाई डेक लिड में है। यह 16-इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील्स दिए हैं।

ये भी पढ़ें... टाटा पंच बनी 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार; स्विफ्ट, वैगनआर भी छूट गईं पीछे

सिट्रोन बेसाल्ट का इंटीरियर 
इसका लेआउट C3 एयरक्रॉस जैसा ही है, जिसमें इसके डैशबोर्ड डिजाइन और 10.25-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन जैसे एलिमेंट लिए गए हैं। एयरक्रॉस के विपरीत इसमें 7.0-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले मिलता है। इसमें पीछे की सीटों के लिए एडजस्टेबल अंडर-थाई सपोर्ट है। बेसाल्ट में 15-वाट वायरलेस फोन चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दी है।

सिट्रोन बेसाल्ट का पावरट्रेन
इसमें दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। पहला एक नैचुरली एस्पिरेटेड 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 81 बीएचपी और 115 एनएम का टॉर्क देता है। यह केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। बेसाल्ट में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है, जो 108 बीएचपी और 195 एनएम के साथ आता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

(मंजू कुमारी)
 

mp Ad CH Govt jindal steel jindal logo
5379487