Car Crash Test: फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन को हालिया कार क्रैश टेस्ट में बड़ा झटका लगा है, क्योंकि  Citroen C3 Aircross को लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट में 0 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। भारत में कंपनी की 5 कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जिनमें ICE और इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं। जीरो रेटिंग सेफ्टी के लिहाज से गाड़ियों के लिए बेहद खराब मानी जाती है और इसका कंपनी की सेल्स पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।

क्या है Latin NCAP सेफ्टी रेटिंग?
लैटिन NCAP, जो Global NCAP की तरह कारों की सेफ्टी रेटिंग प्रदान करती है। इसमें सिट्रोएन के इस मॉडल को एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी के लिए 33.01% स्कोर और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 11.37% स्कोर दिया। यह स्कोर सुरक्षा के लिए बहुत खराब है। भारत में भी अब लोग कार खरीदते समय सेफ्टी रेटिंग पर खासा ध्यान देते हैं, जिससे इस रिपोर्ट का सीधा असर Citroen C3 Aircross की बिक्री पर देखने को मिल सकता है। 

ये भी पढ़ें...महिंद्रा की XUV 3XO को BNCAP क्रैश टेस्ट में 5* रेटिंग; 6 एयरबैग के साथ मिल रहे ये फीचर

क्रैश टेस्ट में इस्तेमाल सेफ्टी फीचर्स
Latin NCAP ने इस कार का क्रैश टेस्ट एयरबैग्स, बेल्ट पिटिशनर, बेल्ट लोड लिमिटर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए दिए फीचर्स के साथ किया। हालांकि, टेस्ट किए गए मॉडल में एडवांस फीचर्स जैसे AEB (पैदल यात्रियों और सिटी ड्राइविंग के लिए), स्पीड असिस्ट सिस्टम और लेन असिस्ट सिस्टम भी शामिल थे। इसके बावजूद इसे जीरो स्टार रेटिंग मिली।

Citroen C3 Aircross: इंजन और फीचर
इंजन: 1.2 लीटर थ्री-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन
ट्रांसमिशन: 6-स्पीड मैनुअल
माइलेज: कंपनी का दावा 18.5 kmpl
ग्राउंड क्लीयरेंस: 200 मिमी
बूट स्पेस: 444 लीटर

ये भी पढ़ें...Citroen C5 Aircross: इस कार बेस वैरिएंट हमेशा के लिए बंद, अब खरीदने के लिए इतने रुपए करने होंगे खर्च

मुख्य फीचर्स: Citroen C3 Aircross में कीलैस एंट्री
हैलोजन हेडलाइट्स और LED DRL, 17-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सुविधाएं मिल रही हैं। 

ताजा क्रैश टेस्ट रेटिंग के बाद सिट्रोएन के लिए चुनौती और बढ़ गई है, क्योंकि भारतीय बाजार में ग्राहकों की प्राथमिकता अब सेफ्टी रेटिंग पर आधारित हो चुकी है।

(मंजू कुमारी)