Logo
Citroen C3 Aircross Discount Offers: यह 1.2 लीटर की तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 18.5 KM/L की माइलेज प्रदान करती है। वर्तमान में इस कार पर 2.62 लाख रुपए की छूट मिल रही है।

Citroen C3 Aircross Discount Offers: नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जल्दी से Citroen की C3 Aircross मॉडल पर दांव लगा लीजिए। क्योंकि, कंपनी C3 Aircross के मिड-स्पेक प्लस वेरिएंट पर 2.62 लाख रुपए का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। इस छूट के बाद  Citroen के इस कार की कीमत घटकर 8.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो गई है, जो पहले 11.61 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) थी। आइए ऑफर और इस कार की पूरी खासियतों के बारे में जानते हैं।

Citroen C3 Aircross पर बड़ी छूट
भारतीय बाजार में Citroen C3 Aircross कुल तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें यू, प्लस और मैक्स जैसे मॉडल शामिल हैं। हालांकि, डिस्काउंट ऑफर सभी वेरिएंट पर नहीं मिल रहा है। यह ऑफर Citroen C3 Aircross के मिड-स्पेक प्लस पर उपलब्ध है। पहले इस कार की कीमत 11.61 लाख रुपए(एक्स-शोरूम) थी, लेकिन अभी आप सी3 एयरक्रॉस प्लस वेरिएंट को 8.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं। यानी आप पूरे 2.62 लाख रुपए की बचत कर सकते हैं।

Citroen C3 Aircross की क्या है खासियत?
सबसे पहले इंजन की बात करें तो Citroen C3 Aircross में 1.2 लीटर की तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 108 bhp की अधिकतम पावर और 205 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन हैं। यह 18.5 KM/L की माइलेज प्रदान करती है।

C3 एयरक्रॉस प्लस वेरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मायसिट्रोएन कनेक्ट ऐप, रियर डिफॉगर और रिमोट कीलेस एंट्री है। यह बाजार में 5 और 7-सीटिंग कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है।

सेफ्टी के लिए C3 Aircross में ABS के साथ EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रियरव्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ESP और हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें दो एयरबैग की सुविधा मिलती है, जो ड्राइवर और फ्रंट सीट पैसेंजर के लिए है।

5379487