Citroen Price Hike: भारतीय बाजार में पॉपुलर इस कार को खरीदना हुआ अब महंगा, लेने से पहले देख लें नई प्राइस लिस्ट

(मंजू कुमारी)
फ्रांस की कंपनी सिट्रोन ने भारतीय बाजार में बिकने वाली अपनी कार की कीमत में इजाफा किया है। कंपनी ने जिस कार की कीमतों में इजाफा किया है उसमें C3 एयरक्रॉस शामिल है। इस SUV के मैनुअल वेरिएंट में अब 19,800 रुपए से लेकर 20,800 रुपए तक का इजाफा हो गया है। हालांकि, कंपनी ने इसके मैनुअल और ऑटोमैटिक बेस वैरिएंट की कीमतों में कोई चेंजेस नहीं किए हैं। इससे पहले कंपनी ने अप्रैल में सिट्रोन C3 एयरक्रॉस की कीमत में 1 लाख रुपए की कटौती भी की थी। बता दें कि सिट्रोन C3 एयरक्रॉस को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था।


इस 7-सीटर सिट्रोन C3 एयरक्रॉस में मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, स्प्लिट-टाइप DRLs के साथ बंपर-माउंटेड हेडलाइट्स, सिट्रोन बैजिंग के साथ एक स्लीक ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और क्रोम सराउंड के साथ फॉग लाइट्स दी गई हैं। इसमें 10.2-इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ऑल-ब्लैक और डुअल-टोन इंटीरियर थीम दी है।
इस कार में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 81bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन में एक दूसरा ऑप्शन 1.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड प्योरटेक 110 पेट्रोल है, जो 109bhp की पावर और 190Nm टॉर्क जनरेट करता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन और हुंडई क्रेटा जैसे मॉडल से होता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें अब 9.99 लाख रुपए से लेकर 14.26 रुपए तक हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS