Logo
सिट्रोन इंडिया ने भारतीय बाजार में C3 का ऑटोमैटिक वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस ट्रांसमिशन ऑप्शन को सिर्फ टॉप-स्पेक शाइन में पेश किया है।

Citroen C3 Automatic Launched: सिट्रोन इंडिया ने भारतीय बाजार में C3 का ऑटोमैटिक वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस ट्रांसमिशन ऑप्शन को सिर्फ टॉप-स्पेक शाइन में पेश किया है। सिट्रोन C3 ऑटोमैटिक की एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपए से शुरू होकर 10.27 लाख रुपए तक हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति स्विफ्ट, हुंडई i10, टाटा पंच जैसे मॉडल से होता है। बता दें कि इसमें एक नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है। इसे शाइन, शाइन वाइब पैक, शाइन डुअल-टोन और शाइन डुअल-टोन वाइब पैक वैरिएंट में खरीद पाएंगे।

सिट्रोन C3 ऑटोमैटिक की कीमतें
>>
टर्बो शाइन AT वैरिएंट की कीमत - 9.99 लाख रुपए
>> टर्बो शाइन AT वाइब पैक वेरिएंट की कीमत - 10.12 लाख रुपए
>> टर्बो शाइन AT डुअल टोन वेरिएंट की कीमत - 10.15 लाख रुपए
>> टर्बो शाइन AT डुअल टोन वाइब पैक वेरिएंट की कीमत - 10.27 लाख रुपए

सिट्रोन C3 ऑटोमैटिक का इंजन और फीचर्स

C3 के इंजन की तो इसमें सिट्रॉन बेसाल्ट और C3 एयरक्रॉस के तरह 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 110hp की पावर देने में सक्षम है। ट्रांसमिशन को आसान बनाने के लिए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का यूज किया गया है। जबकि इससे पहले केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता था। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग मिलते हैं।

इसके फीचर्स मैनुअल वैरिएंट के समान ही हैं। इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, इंटीग्रेडेट टर्न इंडीकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल विंग मिरर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं। कार के अंदर 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.2-इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन जैसे फीचर्स भी दिए हैं। इसमें मायसिट्रोन कनेक्ट स्मार्टफोन ऐप की मदद से कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलती है।

(मंजू कुमारी)
 

5379487