EV Market: भारतीय बाजार में 2 स्कूटरों की एंट्री, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने लॉन्च किए; सिंगल चार्जिंग में 150 km रेंज

Electric Vehicles: भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप Creatara Mobility अब ऑटो इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुका है। कंपनी ने भारतीय बाजार में हाल ही में अपने नए मॉडल्स, IN40 और VM4 पेश किए हैं, जो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा को और तेज करेंगे। इन दोनों मॉडलों का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने IIT दिल्ली के कैंपस में किया। इन स्कूटरों को भारत में मोबिलिटी सॉल्यूशन्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया है, और जल्द ही ये भारतीय सड़कों पर दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें...टीवीएस मोटर के मुनाफे में 20% का इजाफा, स्कूटर सेल्स बढ़कर 4.93 लाख यूनिट हुई
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर जोर
- यह लॉन्च भारतीय परिवहन क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो क्लीन, सुरक्षित और इनोवेटिव ट्रांसपोर्टेशन सॉल्यूशन्स की दिशा में एक माइलस्टोन साबित होगा। IN40 और VM4 दोनों मॉडल्स भारत में ही डिजाइन और इंजीनियर किए गए हैं, और इनमें अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
- इन मॉडलों में इंटीग्रेटेड कटिंग-एज तकनीक को शामिल किया गया है, जो सुरक्षा और आधुनिक डिज़ाइन का एक बेहतरीन मिश्रण पेश करती है। Creatara Mobility ने इन दोनों मॉडल्स को अपने प्रॉपराइटरी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्पेस में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करता है और नया मानक स्थापित करता है।
ये भी पढ़ें...ये हैं 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली किफायती कारें; क्रैश टेस्ट में मनवा चुकी हैं मजबूती का लोहा
एडवांस सेफ्टी फीचर्स हैं शामिल
- IN40 और VM4 के टॉप वेरिएंट्स में 72V हाई वोल्टेज पावर है, जो 110 किमी/घंटा की अधिकतम स्पीड प्राप्त करता है और एक बार चार्ज करने पर 150 किमी तक की रेंज प्रदान करता है। ये वाहन AI रेडी हैं, जो व्हीकल कंट्रोल यूनिट को बेहतर बनाते हैं, साथ ही एडवांस सुरक्षा सुविधाओं से भी लैस हैं।
- इन मॉडलों के लॉन्च के दौरान नितिन गडकरी ने भारत के ईवी इकोसिस्टम में Creatara Mobility के योगदान की सराहना की। कंपनी के CEO, विकास गुप्ता ने कहा कि IN40 और VM4 उनके लिए गर्व का कारण हैं और इन मॉडल्स को समर्पण और नवाचार के साथ तैयार किया गया है।
(मंजू कुमारी)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS