Logo
Summer Tips: सनरूफ कार को स्टाइलिश बनाता है और ठंडे या सुहावने मौसम में एक बेहतरीन फीचर साबित होता है। लेकिन अगर आप गर्म जलवायु वाले क्षेत्र में रहते हैं, तो इसकी उपयोगिता सीमित हो जाती है।

Summer Tips: आजकल कारों में सनरूफ का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है और इसे एक लक्जरी फीचर के तौर पर देखा जाता है। यह कार को प्रीमियम लुक देता है, लेकिन गर्मियों के मौसम में यह असुविधाजनक भी साबित हो सकता है। सनरूफ आपकी कार के तापमान, माइलेज और सुरक्षा पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। आइए जानते हैं कि गर्मी के मौसम में सनरूफ वाली कारों से किन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है... 

1) गर्मी में बढ़ा हुआ तापमान और माइलेज पर असर
गर्मियों में सनरूफ के जरिए सूरज की सीधी किरणें कार के केबिन में प्रवेश करती हैं, जिससे अंदर का तापमान अत्यधिक बढ़ जाता है। यदि गाड़ी लंबे समय तक धूप में खड़ी रहे, तो यह किसी ओवन की तरह गर्म हो जाती है। इस गर्मी से बचने के लिए एसी को अधिक ठंडा करना पड़ता है और फैन की स्पीड बढ़ानी पड़ती है, जिससे कार का फ्यूल कंजम्पशन बढ़ता है और माइलेज पर नकारात्मक असर पड़ता है।

2) त्वचा और विजिबिलिटी पर प्रभाव
सनरूफ से आने वाली पराबैंगनी (UV) किरणें त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं, जिससे सनबर्न या त्वचा कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। साथ ही, जब सूरज की तेज रोशनी सनरूफ से टकराकर चमक पैदा करती है, तो यह ड्राइविंग के दौरान विजिबिलिटी को प्रभावित कर सकती है। खासकर सुबह और शाम के समय, जब सूरज की रोशनी आंखों में सीधे पड़ती है, तब दुर्घटनाओं की संभावना और भी बढ़ जाती है।

ये भी पढ़ें...कंपनी ने S1 जेन 3 मॉडल की डिलीवरी की शुरू, सिंगल चार्ज पर 320km रेंज

3) मेंटेनेंस और सुरक्षा संबंधी समस्याएं
सनरूफ को नियमित रूप से साफ और मेंटेन रखना जरूरी होता है, क्योंकि इसमें धूल, मिट्टी और पानी जमा होने से लीकेज की समस्या हो सकती है। अगर इसकी मोटर या सीलिंग में कोई खराबी आ जाए, तो सनरूफ जाम हो सकता है, जिससे असुविधा बढ़ जाती है। इसके अलावा, सनरूफ कांच का बना होता है, जो किसी दुर्घटना की स्थिति में टूटकर यात्रियों को चोट पहुंचा सकता है। छोटे बच्चे अक्सर सनरूफ से बाहर झांकने या निकलने की कोशिश करते हैं, जिससे गंभीर हादसे हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें...कंपनी ने इन स्कूटर का नया मॉडल किया लॉन्च, जानिए कितनी रखी कीमत?

क्या आपको सनरूफ वाली कार खरीदनी चाहिए?
सनरूफ कार को स्टाइलिश बनाता है और ठंडे या सुहावने मौसम में यह एक बेहतरीन फीचर साबित हो सकता है। हालांकि, यदि आप किसी गर्म जलवायु वाले क्षेत्र में रहते हैं, तो इसकी उपयोगिता सीमित हो जाती है। खरीदने से पहले इसके फायदे और नुकसान पर जरूर विचार करें, ताकि बाद में कोई असुविधा न हो।

(मंजू कुमारी)

jindal steel jindal logo
5379487